Move to Jagran APP

West Bengal: 1971 के भारत-पाक युद्ध की यादों को दर्शाता है यह पंडाल, तीन माह में बनकर हुआ तैयार

कोलकाता के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडालों में से एक नकटाला उदयन संघ (Nakatala Udayan Sangha) में इस साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बंगाली परिवारों की दुर्दशा की यादों को दर्शाया गया है जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। मालूम हो कि नाकटाला नकटाला उदयन संघ ने इस वर्ष अपने पंडाल की थीम हृदयपुर (Hridaypur) रखा है ।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 07:49 AM (IST)
Hero Image
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बंगाली परिवारों की दुर्दशा थीम पर बनाया गया पंडाल। फोटोःएएनआई।
एएनआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा देश और दुनिया में काफी लोकप्रिय है। हर साल कोलकाता में नए-नए थीम पर पूजा पंडालों को बनाया जाता है। महानगर में पंडालों से लेकर दुर्गा मूर्ति तक भक्तों को विभिन्न थीम वाली दुर्गा पूजा देखने को मिलती है। वहीं, इस बार कोलकाता के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडालों में से एक नकटाला उदयन संघ (Nakatala Udayan Sangha) में इस साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बंगाली परिवारों की दुर्दशा की यादों को दर्शाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।

विस्थापित कॉलोनियों की दुर्दशा को दर्शाता है हृदयपुर

मालूम हो कि नाकटाला नकटाला उदयन संघ ने इस वर्ष अपने पंडाल की थीम हृदयपुर (Hridaypur) रखा है, जिसमें साल 1971 के युद्ध के बाद विस्थापित कॉलोनियों की दुर्दशा को दर्शाया गया है। थीम हृदयपुर विस्थापित व्यक्तियों की वास्तविक दुविधा को दर्शाता है जो अपने टूटे हुए दिलों के साथ हमेशा नए-नए दुविधा से खुद को पार पाने का प्रयास करते हैं।

तीन माह में बनकर तैयार हुआ पंडाल

नकटाला उदयन संघ के एक कलाकार सोहम लाहा ने कहा कि हम इस थीम पर पिछले तीन माह से लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए हमने कॉलोनियों से कबाड़ इकट्ठा किए हैं। यह थीम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की यादों पर आधारित है। उन्होंने बताया कि इसको बनाने के लिए हमने धातु स्क्रैप, मिट्टी, पानी आदि का उपयोग किया है। लाहा ने आगे कहा कि इस पंडाल को देखने के लिए लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ेंः Kolkata: मासिक धर्म के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा कोलकाता का यह पंडाल, लाखों रुपये में बनकर हुआ तैयार

कई यादों को ताजा करता है हृदयपुर

वहीं, इस संघ के एक अन्य कलाकार अर्का भट्टाचार्जी ने पंडाल की थीम के बारे में कहा कि इस साल, हमने लोगों के लिए कुछ अनोखा लाने के बारे में सोचा है। हृदयपुर नकटाला के दिल में छुपी उन अज्ञात यादों को ताजा करता है, जिसका असर विभाजन से प्रभावित परिवारों और कॉलोनियों पर पड़ा था। 

यह भी पढ़ेंः Durga Puja pandal: राम मंदिर से प्रेरित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे अमित शाह, 16 अक्टूबर को जाएंगे कोलकाता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।