Bengal: 19 ताले तोड़ने पर ED को मिले 500 के पुराने नोट... दस्तावेज भी जब्त, फरार TMC नेता के घर पर फिर हुई छापेमारी
ईडी ने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली स्थित आवास पर बुधवार को फिर छापा मारा। पूरी टीम 25 गाड़ियों के काफिले में पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी को शाहजहां के घर में कुल 19 ताले तोड़ने पड़े। टीम को फरार टीएमसी नेता के घर में तीन खाली ब्रीफकेस अलमारी में कुछ कपड़े व बर्तन मिले।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी ने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली स्थित आवास पर बुधवार को फिर छापा मारा। पूरी टीम 25 गाड़ियों के काफिले में पहुंची थी। सीएपीएफ जवान मेटल हेलमेट और विशेष जैकेट पहने हुए थे। स्वचालित हथियारों के अलावा उनके पास लाठी और आंसू गैस के गोले भी थे। बाद में राज्य पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची।
फरार है TMC नेता शाहजहां
सूत्रों के मुताबिक, उसके घर से कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं मिला हैं। इससे पहले पांच जनवरी को जब ईडी का एक दल शाहजहां के घर पर छापे के लिए पहुंचा था तो समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें तीन अधिकारी घायल हुए थे। उसी के बाद से तृणमूल नेता शाहजहां फरार है।
यह भी पढ़ें: संदेशखाली घटना को लेकर दो और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अभी भी फरार
बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 125 कर्मियों के साथ पहुंचे ईडी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और गवाहों के रूप में दो स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शाहजहां के आवास के दरवाजे को तोड़ दिया।
दस्तावेज जब्त
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी को शाहजहां के घर में कुल 19 ताले तोड़ने पड़े। टीम को फरार टीएमसी नेता के घर में तीन खाली ब्रीफकेस, अलमारी में कुछ कपड़े व बर्तन मिले। इसके अलावा उसके घर से पांच मामूली रत्न, विमान के टिकट, वीजा, 500 रुपये के पांच पुराने नोट व कुछ दस्तावेज मिले हैं जिसे जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: 'कानून व्यवस्था में गिरावट को बर्दाश्त नहीं करेंगे', संदेशखाली घटना को लेकर राज्यपाल का सख्त संदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।