West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में अभिषेक बनर्जी को ED का समन, TMC ने भाजपा पर साधा निशाना
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में समज जारी किया है। एजेंसी द्वारा जारी समन के मुताबिक अभिषेक बनर्जी को तीन अक्टूबर को ईडी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
टीएमसी ने भाजपा पर बोला हमला
ED issues summon to TMC MP and national general secretary Abhishek Banerjee to appear before the agency on October 3 in connection with the Teachers' recruitment scam case
— ANI (@ANI) September 28, 2023
(file pic) pic.twitter.com/qibQTShGQW
यह राजनीतिक प्रतिशोध वाला कदमः कुणाल घोष
उन्होंने ईडी के इस समन को भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध वाला कदम करार देते हुए कहा कि पिछली बार जब उन्हें विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आईएडीआईए की बैठक में शामिल होना था उसी दिन जांच एजेंसियों का बुलावा आया था। वहीं, दो और तीन अक्टूबर को दिल्ली में टीएमसी के कार्यक्रम होंगे और अभिषेक उसमें शामिल होने के लिए वहां जा रहे हैं तो उसी समय उन्हें तीन अक्टूबर को बुलाया गया है।यह भी पढ़ेंः 'I.N.D.I.A. की ताकत ने भाजपा की नींव हिला दी है' ED से पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर जोरदार प्रहार#WATCH | Kolkata, West Bengal | TMC State General Secretary Kunal Ghosh says, "BJP is scared of TMC and Abhishek Banerjee. Whenever a political programme of Abhishek approaches, BJP misuses central agencies and summons him. Last time, they called him on the date of the INDIA… https://t.co/TkAexIrUoH pic.twitter.com/gpWz9Qqo36
— ANI (@ANI) September 28, 2023