Move to Jagran APP

पालिका भर्ती घोटाला में बंगाल के मंत्री, तृणमूल विधायक के आवास पर ईडी की छापेमारी; 14 घंटे तक चला तलाशी अभियान

ईडी की टीम ने राज्य में नगर पालिका में हुए भर्ती घोटाले को लेकर मैराथन छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस तृणमूल विधायक तापस राय और पार्षद सुबोध चक्रवर्ती के आवासों पर की गई। ईडी सूत्रों के अनुसार तृणमूल के तीनों नेताओं के ठिकानों पर तलाशी के दौरान नगर निकाय में भर्तियों से जुड़े दस्तावेज मिलने की बात सामने आई है।

By Jagran News Edited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 12 Jan 2024 11:23 PM (IST)
Hero Image
तृणमूल विधायक तापस राय के आवास पर छापेमारी (फोटो: एएनआई)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी की टीम ने राज्य में नगर पालिका में हुए भर्ती घोटाले को लेकर शुक्रवार को यहां मैराथन छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस, तृणमूल के वरिष्ठ विधायक तापस राय और उत्तर दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद सुबोध चक्रवर्ती के आवासों पर की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों के जवान टीम के साथ थे। किसी अप्रिय घटना की स्थिति के मद्देनजर सतर्क सभी जवान हेलमेट व बाडी प्रोटेक्शन गार्ड से लैस थे।

TMC विधायक का मोबाइल जब्त

ईडी की टीम ने केंद्रीय बलों के साथ सुबह करीब सात बजे कोलकाता के लेकटाउन इलाके में मंत्री बोस के दो आवासों और कार्यालय पर छापे मारे। ईडी ने तृणमूल विधायक का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। इसी तरह बरानगर से वरिष्ठ विधायक तापस राय के आवास और उत्तर 24 परगना के तृणमूल पार्षद चक्रवर्ती के आवास पर भी छापे मारे। विधायक के घर 12 घंटे, मंत्री के घर 14 घंटे व पार्षद के घर 10 घंटे तक छापे की कार्रवाई चली। तीनों नेताओं से पूछताछ भी की गई।

यह भी पढ़ें: टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी में देरी को लेकर बंगाल के राज्यपाल ने दिया जवाब, कहा - अधिकारियों के स्पष्टीकरण से सहमत हूं

ईडी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल के तीनों नेताओं के ठिकानों पर तलाशी के दौरान नगर निकाय में भर्तियों से जुड़े दस्तावेज मिलने की बात सामने आई है। करीब 12 घंटे की तलाशी के बाद ईडी के अधिकारी शाम को विधायक के आवास से निकले। वहीं, मंत्री के घर से रात 8.40 बजे निकले। इस दौरान ईडी ने विधायक व मंत्री के अलावा उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की। ईडी ने मंत्री बोस के बेटे को साथ लेकर उनके घर के पास स्थित कार्यालय में भी तलाशी ली।

राजनीतिक प्रतिशोध

तृणमूल की वरिष्ठ नेता व उद्योग मंत्री शशि पांजा ने कहा कि भाजपा की प्रतिशोध वाली राजनीति का प्रतिबिंब है। विधायक तापस राय ने छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि मैं ईडी की कार्रवाई से आश्चर्यचकित हूं। सुवेंदु ने दावा किया,

बोस दक्षिण दमदम नगरपालिका में नियुक्ति भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर शामिल हैं।

ईडी टीम पर हमले मामले में सात दिन बाद दो गिरफ्तार

बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हुए हमले के सिलसिले में घटना के सात दिन बाद शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।

सीबीआई ने सौंपी अतिरिक्त चार्जशीट

स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती घोटाले के चार मामलों में जांच पूरी कर अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने के बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती मामले में भी सीबीआई ने अतिरिक्त आरोप पत्र कोर्ट को सौंप दिया है। इससे पहले भी एक आरोप पत्र जमा किया गया था। सीबीआई ने शुक्रवार को अलीपुर सीजेएम कोर्ट में दूसरी चार्जशीट दाखिल की। इस आरोप पत्र में कौशिक माझी और पार्थ सेन को अभियुक्त बनाया गया है।

ईडी ने सब-पोस्टमास्टर की 3.46 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने बंगाल में एक सब-पोस्टमास्टर के 3.46 करोड़ रुपये मूल्य के भूखंड और बैंक में जमा राशि को जब्त कर लिया है। कथित तौर पर निवेशकों के फर्जी हस्ताक्षर करके उनकी जमा राशि का फर्जीवाड़ा करने के मामले में धन शोधन की जांच के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की है। लक्ष्मण हेम्ब्रम की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक आदेश जारी किया गया था। हेम्ब्रम बंगाल के डाक विभाग में सब-पोस्टमास्टर हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी को लाना चाहती है बंगाल भाजपा, माकपा को टक्कर देने की रणनीति

ईडी ने कहा कि हेम्ब्रम स्पष्ट रूप से खाताधारकों के जाली हस्ताक्षर करके सावधि-जमा खातों को समय से पहले या अंतिम रूप से बंद कर देता था और उन खातों की राशि या परिपक्वता आय को उनकी जानकारी के बिना उन्हीं खाताधारकों के बचत खातों में स्थानांतरित कर देता था। इसके बाद वह खाताधारकों के जाली हस्ताक्षर करके उनके बचत खातों से पैसे निकाल लेता था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।