Cattle Smuggling Case: बीरभूम में तृणमूल कार्यालय के जिस ऑफिस में कभी बैठते थे अनुब्रत, अब ईडी ने की छापेमारी
ईडी ने सोमवार को मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम में बोलपुर के नीचूपट्टी इलाके स्थित तृणमूल कार्यालय में छापेमारी की। मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल पहले इसी कार्यालय में बैठा करते थे। ईडी के अधिकारियों ने टीएमसी भवन के आसपास के दुकानदारों से बातचीत की। तृणमूल कार्यालय जाने से पहले ईडी के तीन प्रतिनिधि बोलपुर उपमंडल भूमि सुधार कार्यालय भी गए।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी ने सोमवार को मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम में बोलपुर के नीचूपट्टी इलाके स्थित तृणमूल कार्यालय में छापेमारी की। मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल पहले इसी कार्यालय में बैठा करते थे। ईडी के अधिकारियों ने टीएमसी भवन के आसपास के दुकानदारों से बातचीत की। मसलन, जिस इमारत में तृणमूल का कार्यालय है, वहां दुकान किराये पर लेते समय उन्होंने किससे बात की, किराया किसे दिया जा रहा है।
भूमि सुधार कार्यालय भी गए ईडी के अधिकारी
तृणमूल कार्यालय जाने से पहले ईडी के तीन प्रतिनिधि बोलपुर उपमंडल भूमि सुधार कार्यालय भी गए। वहां उन्होंने बीएलआरओ से बात की। उस जमीन के दस्तावेज को देखा, जिस पर संबंधित तृणमूल कार्यालय बना है। दरअसल, मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत की गिरफ्तारी से पहले भाजपा ने उनके घर के पास पार्टी कार्यालय बनाने में जो धनराशि खर्च की गई, उस पर सवाल उठाया था।
अनुब्रत को लेकर ममता ने की थी टिप्पणी
इसके अलावा उस कार्यालय में काली पूजा के दौरान मूर्ति को पहनाए गए सोने के आभूषणों को लेकर भी सवाल उठे थे। रविवार को मुख्यमंत्री ममता ने बीरभूम के सिउड़ी में अनुब्रत की गिरफ्तारी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि साजिश रचकर अनुब्रत को फंसाया गया।यह भी पढ़ेंः Mahua Moitra Case: फेमा मामले में महुआ मोइत्रा को ईडी ने जारी किया नया समन, पेश होने के लिए मिला एक हफ्ते का समय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।