Attack On ED: 20 हजार करोड़ का लेनदेन, 16 लोगों की गिरफ्तारी; बंगाल में ईडी टीम पर हमले की कहानी...
बंगाल में दूसरे दिन ईडी की टीम पर फिर हमला किया गया। हमला करने वालों ने टीम के अधिकारियों पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ भी की। भारी संख्या में जमा हुए समर्थकों ने अधिकारियों पर पत्थर फेंके और वाहनों को तोड़ दिया। समर्थकों ने महिलाओं को आगे रख इस घटना को अंजाम दिया। इन सबके बावजूद ईडी तृणमूल नेता को अपने साथ ले जाने में सफल रही।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में दूसरे दिन ईडी की टीम पर फिर हमला किया गया। हमला करने वालों ने टीम के अधिकारियों पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इससे पहले शुक्रवार को कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में ईडी टीम पर जानलेवा हमला किया गया था। दूसरे दिन हमला उसी जिले के बनगांव इलाके में किया गया। टीम पर यह हमला शुक्रवार देर रात राशन घोटाले में गिरफ्तार कर ले जाए जा रहे तृणमूल नेता शंकर आढ्य के समर्थकों ने किया। शंकर आढ्य बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भी हैं।
भारी संख्या में जमा हुए समर्थकों ने अधिकारियों पर पत्थर फेंके और वाहनों को तोड़ दिया। समर्थकों ने महिलाओं को आगे रख इस घटना को अंजाम दिया। इन सबके बावजूद ईडी तृणमूल नेता को अपने साथ ले जाने में सफल रही।
शाहजहां के बांग्लादेश भागने की कोशिश
बैंकशाल कोर्ट में पेश कर उसे 14 दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी तरफ, संदेशखाली की घटना में फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख व उसके परिवारवालों के खिलाफ ईडी की ओर से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। शाहजहां के बांग्लादेश भागने की कोशिश करने का अनुमान है। इसे देखते हुए ईडी ने बीएसएफ को सतर्क किया है। ईडी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल नेताओं के खिलाफ वित्तीय घोटालों को लेकर जो मुकदमे चल रहे हैं, उनमें आने वाला कानूनी खर्च मुख्य रूप से शाहजहां शेख वहन करता था।डीजीपी और एसपी को ईमेल करके शिकायत की
संदेशखाली की घटना पर ईडी ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तृणमूल नेता के उकसावे पर हत्या के इरादे से उसके अधिकारियों पर हमला किया गया। ईडी ने हमले के वीडियो फुटेज के साथ डीजीपी और एसपी को ईमेल करके शिकायत की है।
कोलकाता में ईडी कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
कोलकाता में ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि शुक्रवार को संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने पहुंची ईडी की टीम पर उनके समर्थकों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी के तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से दो को शनिवार को छुट्टी दे दी गई। ईडी ने दावा किया है कि संदेशखाली की तरह बनगांव में भी साजिश के ईडी टीम पर हमला किया गया है। अगर केंद्रीय बल के जवान सतर्क नहीं रहते तो उसके अधिकारी फिर जानलेवा हमले का शिकार होते।20 हजार करोड़ का लेनदेन
ईडी ने दावा किया है कि गिरफ्तार तृणमूल नेता शंकर आढ्य ने विदेश में कम से कम 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया था। कुल 90 फारेक्स कंपनियों के जरिए ये लेन-देन हुए हैं। उनमें से नौ से 10 हजार करोड़ रुपये राशन घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के हो सकते हैं। ये रुपये दुबई भेजे गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।