Move to Jagran APP

Kolkatta News: अनुब्रत को दिल्ली नहीं ले जा सकेगी ईडी, बंगाल पुलिस की हिरासत में भेजे गए

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अनुब्रत के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी तो कर दिया था लेकिन मंगलवार को उन्हें एक पुराने मामले में बंगाल के दुबराजपुर कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 20 Dec 2022 06:59 PM (IST)
Hero Image
अनुब्रत को दिल्ली ले जाने से रोकने के लिए राज्य प्रशासन के साथ मिलकर साजिश रचने का दावा
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने की ईडी की कोशिश को झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अनुब्रत के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी तो कर दिया था लेकिन मंगलवार को उन्हें एक पुराने मामले में बंगाल के दुबराजपुर कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसे लेकर फिलहाल ईडी उन्हें दिल्ली नहीं ले जा सकेगी। तृणमूल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले के मामले में उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दुबराजपुर थाने में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वह रहेंगे। आगामी 27 दिसंबर को उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अनुब्रत को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया

सूत्रों ने बताया है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले बालीगिरी पंचायत के पूर्व प्रमुख शिव ठाकुर मंडल पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में शिव ठाकुर ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साल भर बाद हुई इस प्राथमिकी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी मामले में पुलिस ने उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जिसमें उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि राज्य प्रशासन के साथ मिलकर यह साजिश रची गई है ताकि अनुब्रत को दिल्ली ले जाने की योजना फेल हो जाए। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में आवेदन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- डीएनए बदल चीन की बेरहम सुपरसोल्जर बनाने की तैयारी, विशेषज्ञों ने कहा फिलहाल यह दूर की कौड़ी

Fact Check: गुजरात के बनासकांठा में पुल को तोड़ते हुए गिरा एक हिस्सा, भ्रामक दावा वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।