नंदीग्राम की हिंसक घटना को लेकर चुनाव आयोग बेहद चौकस, केंद्रीय बलों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ाई गई
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को बंगाल की आठ सीटों तमलुक कांथी घाटाल झाड़ग्राम मेदिनीपुर पुरुलिया बांकुड़ा व बिष्णुपुर के लिए वोट पड़ेंगे। नंदीग्राम में बुधवार देर रात हुई भारी हिंसा को देखते हुए इस चरण में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की कंपनियों की संख्या 613 से सीधे 50 प्रतिशत बढ़ाकर 919 कर दी गई है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। लोकसभा (लोस) चुनाव के छठे चरण में शनिवार को बंगाल की आठ सीटों तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा व बिष्णुपुर के लिए वोट पड़ेंगे। नंदीग्राम में बुधवार देर रात हुई भारी हिंसा को देखते हुए इस चरण में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की कंपनियों की संख्या 613 से सीधे 50 प्रतिशत बढ़ाकर 919 कर दी गई है।
राज्य पुलिस के कर्मियों की संख्या भी पांचवें चरण (25,590) की तुलना में करीब चार हजार बढ़ाकर 29,468 कर दी गई है। मालूम हो कि नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस व भाजपा में हुए संघर्ष में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई थी जबकि पार्टी के सात कार्यकर्ता घायल हुए थे।
आयोग के लिए कड़ी चुनौती
बंगाल में छठा चरण चुनाव आयोग के लिए कड़ी चुनौती है क्योंकि इसमें जंगलमहल इलाके (पुरुलिया, बांकुड़ा व मेदिनीपुर) की सीटें भी शामिल हैं, जो एक समय माओवाद प्रभावित रहे हैं और बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। इस चरण में कुल 15,600 बूथ हैं, जिनमें से 2,678 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।छठे चरण में कुल 79 प्रत्याशी मैदान में
छठे चरण में कुल 79 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें तृणमूल, भाजपा व बसपा के आठ-आठ, माकपा के चार, कांग्रेस के दो, फॉरवर्ड ब्लॉक का एक व अन्य राजनीतिक दलों के 17 हैं। 31 निर्दलीय भी ताल ठोक रहे हैं। पुरूष प्रत्याशियों की संख्या 70 व महिलाओं की नौ है। 2019 के लोस चुनाव में इनमें से पांच सीटों पर भाजपा और तीन पर तृणमूल ने जीत दर्ज की थी। आठ संसदीय क्षेत्रों में कुल 1,45,34,228 मतदाता हैं। गौर करने वाली बात है कि इनमें 100 से अधिक उम्र वाले 1,082 मतदाता हैं। पिछले चरणों की तरह इस बार भी सभी बूथों की वेबकास्टिंग होगी।
269 बूथ महिलाओं के जिम्मे
तमलुक व कांथी के 160 बूथों को महिला मतदान कर्मी परिचालित करेंगी। घाटाल व मेदिनीपुर में 19, झाडग़्राम में 29, पुरुलिया में 14 और बांकुड़ा व बिष्णुपुर के 47 बूथों का जिम्मा भी महिलाओं पर होगा यानी कुल 269 बूथों पर सिर्फ महिलाएं मोर्चा संभालेंगी। तमलुक व कांथी में माडल बूथों की संख्या 19, झाड़ग्राम में 12, घाटाल व मेदिनीपुर में 19, पुरुलिया में 14 और बांकुड़ा व बिष्णुपुर में 31 हैं। कुल मिलाकर छठे चरण में कुल 95 माडल बूथ हैं।सीटों पर एक नजर
तमलुक
कुल प्रत्याशी : 9कुल मतदाता : 18,50,741पुरूष मतदाता : 9,47,747महिला मतदाता : 9,02,956तृतीय लिंग : 38कुल मतदान केंद्र : 1,928अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 373प्रमुख प्रत्याशी : जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा)देबांग्शु भट्टाचार्य (तृणमूल) एडवोकेट सायन बनर्जी (माकपा)
कांथी
कुल प्रत्याशी : 9कुल मतदाता : 17,94,537पुरूष मतदाता : 9,21,737महिला मतदाता : 8,72,792तृतीय लिंग : 8कुल मतदान केंद्र : 1,876अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 501प्रमुख प्रत्याशी : सौमेंदु अधिकारी (भाजपा)उत्तम बारीक (तृणमूल) उर्बशी भट्टाचार्य (कांग्रेस)घाटाल
कुल प्रत्याशी : 7कुल मतदाता : 19,39,945पुरूष मतदाता : 9,85,240महिला मतदाता : 9,54,688तृतीय लिंग : 17कुल मतदान केंद्र : 2,095अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 320प्रमुख प्रत्याशी दीपक अधिकारी (तृणमूल)हिरन चटर्जी (भाजपा) तपन गांगुली (भाकपा )झाड़ग्राम
कुल प्रत्याशी : 13
कुल मतदाता : 17,79,794पुरूष मतदाता : 8,90,051महिला मतदाता : 8,89,724तृतीय लिंग : 19कुल मतदान केंद्र : 2,018अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 297प्रमुख प्रत्याशी कालीपद सोरेन (तृणमूल)प्रणत टुडु (भाजपा) सोनामोनी मुर्मु (कांग्रेस )मेदिनीपुर
कुल प्रत्याशी : 9कुल मतदाता : 18,11,243
पुरूष मतदाता : 9,08,303महिला मतदाता : 9,02,911तृतीय लिंग : 29कुल मतदान केंद्र : 1,945अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 313प्रमुख प्रत्याशी जून मालिया (तृणमूल)अग्निमित्रा पाल (भाजपा) बिप्लव भट्ट (भाकपा)पुरुलिया
कुल प्रत्याशी : 12कुल मतदाता : 18,23,120पुरूष मतदाता : 9,23,579
महिला मतदाता : 8,99,522तृतीय लिंग : 19कुल मतदान केंद्र : 1,903अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 350प्रमुख प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो (भाजपा) शांतिराम महतो (तृणमूल)नेपाल महतो (कांग्रेस)बांकुड़ा
कुल प्रत्याशी : 13कुल मतदाता : 17,80,580पुरूष मतदाता : 8,97,725महिला मतदाता : 8,82,854
तृतीय लिंग : 1कुल मतदान केंद्र : 1,945अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 201प्रमुख प्रत्याशी अरूप चक्रबर्ती (तृणमूल)सुभाष सरकार (भाजपा) नीलांजन दासगुप्ता (माकपा)विष्णुपुर
कुल प्रत्याशी : 7कुल मतदाता : 17,54,268पुरूष मतदाता : 8,88,891महिला मतदाता : 8,65,375तृतीय लिंग : 2कुल मतदान केंद्र : 1,890
अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 323प्रमुख प्रत्याशी सुजाता मंडल (तृणमूल)सौमित्र खां (भाजपा) शीतल कैबर्त (माकपा)ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी के लिए मैं बनाऊंगी मंदिर...', प्रधानमंत्री के लिए ममता बनर्जी ने ऐसा क्यों कहा?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।