Move to Jagran APP

Kolkata: उत्तर प्रदेश की तरह बंगाल में भी दुष्कर्मियों का किया जाए एनकाउंटर, सुवेंदु ने मांगा ममता का इस्तीफा

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे सक्षम प्रशासक की यहां भी जरूरत है ताकि दुष्कर्मियों को एनकाउंटर के माध्यम से खत्म किया जा सके। सुवेंदु ने कहा कि राज्य में तृणमूल के शासन में घोर अराजकता व्याप्त है। माटीगाड़ा की घटना को लेकर सुवेंदु के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Thu, 24 Aug 2023 07:15 PM (IST)
Hero Image
भाजपा नेता ने कहा- बंगाल में भी योगी आदित्यनाथ जैसे सक्षम प्रशासक की जरूरत।
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हमलों की घटनाओं में कथित वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे सक्षम प्रशासक की यहां भी जरूरत है, ताकि दुष्कर्मियों को एनकाउंटर के माध्यम से खत्म किया जा सके।

महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही सरकार

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सुवेंदु ने उत्तर बंगाल के माटीगाड़ा में हाल में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर ममता सरकार को घेरते हुए महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने निराशा व्यक्त की कि इस नृशंस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जबकि अपराधियों पर अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

सुवेंदु ने कहा कि राज्य में तृणमूल के शासन में घोर अराजकता व्याप्त है। माटीगाड़ा की घटना को लेकर सुवेंदु के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। सुवेंदु ने कहा कि माटीगाड़ा से पहले कालियागंज और हंसखाली में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। सभी स्थानों पर लड़कियों का उत्पीडन किया गया है या उन्हें मार दिया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिनके पास गृह एवं पुलिस विभाग भी है, महिलाओं पर अत्याचार रोकने में पूरी तरह विफल रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे देने की भी मांग की। सुवेंदु ने जोर देकर कहा कि बच्चियों और महिलाओं के साथ ऐसी बर्बर हरकतें करने वाले अपराधियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

उन्होंने यूपी की तरह बंगाल में अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर की मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा सक्षम प्रशासक, जिन्होंने सभी अपराधियों के साथ उचित व्यवहार किया है, की यहां जरूरत है।

सदन में अनुपस्थिति को लेकर ममता को घेरा

सुवेंदु ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल में प्रत्येक गुरुवार का दिन गृह विभाग से संबंधित सवाल-जवाब के लिए निर्धारित है, लेकिन बीते 12 वर्षों के शासन में ममता बनर्जी सिर्फ एक दिन सदन में उपस्थित रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी विधायकों को गृह विभाग से संबंधित कोई भी सवालों का जवाब तक नहीं मिलता है न सदन में इसपर चर्चा की अनुमति है।

तृणमूल ने सुवेंदु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

इधर, सुवेंदु द्वारा एनकाउंटर की वकालत वाले बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। तृणमूल के प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि एनकाउंटरों की खुलेआम वकालत करने के लिए सुवेंदु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।

एक जनप्रतिनिधि के तौर पर सुवेंदु ने संविधान के तहत शपथ ली है और ऐसे हिंसक तरीकों की वकालत नहीं कर सकते। निर्भया मामले में भी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया था। कोई देश के कानून से परे नहीं जा सकता।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।