फेंसिडिल तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, बीएसएफ ने 420 बोतल फेंसिडिल के साथ तस्कर को पकड़ा
ये गिरोह काफी समय से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की बांग्लादेश में तस्करी के धंधे में लिप्त है। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पकड़े गए तस्कर और जब्त किये गए सामान को पुलिस स्टेशन सागरपारा को सौंप दिया है।
By Vijay KumarEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 06:35 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खासमहल सीमा चौकी इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक तस्कर को 420 बोतल फेंसिडिल के साथ पकड़ने के साथ फेंसिडिल तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह काफी समय से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की बांग्लादेश में तस्करी के धंधे में लिप्त है। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पकड़े गए तस्कर और जब्त किये गए सामान को पुलिस स्टेशन सागरपारा को सौंप दिया है।
कार्यवाहक कंपनी कमांडर ने संदिग्ध इलाके में स्पेशल पेट्रोलिंग शुरू कीबीएसएफ की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि मंगलवार शाम को बीएसएफ के खुफिया विभाग से मिली पुख्ता जानकारी मिलने पर सीमा चौकी खासमहल के कार्यवाहक कंपनी कमांडर इंस्पैक्टर गुदरेश सिंह ने जवानों के साथ संदिग्ध इलाके में स्पेशल पेट्रोलिंग शुरू की।
तस्कर सिर पर पोटली लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा की तरफ बढ़ रहे थेजवानो ने 6-7 तस्करों की संदिग्धों हरकत को देखा जो अपने सर पर पोटली लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा की तरफ बढ़ रहे थे। जवानों ने उन्हें रुकने के लिए चुनौती दी तो 3-4 तस्कर पद्मा नदी की शाखा नदी में कूद गए तथा कुछ तस्कर गांव सिंगपारा की तरफ सामान के साथ भागने लगे।
एक तस्कर धरा गया, बाकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल
जवानों ने पीछा कर उनमें से एक तस्कर को पकड़ लिया जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम मीनाज़ुल हक (35), गांव-सीतानगर, 20 नंबर, पोस्ट-सागरपारा, थाना-सागरपारा, जिला-मुर्शिदाबाद बताया। इलाके की खोजबीन में 420 बोतल फेंसिडिल बरामद जो पांच बैग में थाइलाके की खोजबीन के दौरान मौके से 420 बोतल फेंसिडिल बरामद हुई जो कि पांच बैग में था। आगे पूछताछ करने पर उसने अपने कई साथियों का नामों का खुलासा किया, फेंसिडिल की तस्करी में उसके साथ संलिप्त हैं।
कई साथियों का नामों का खुलासा फेंसिडिल की तस्करी में उससे संलिप्तइनमें नंट्टू मोहम्मद, ग्राम- चाई पाड़ा, थाना- बाघा, जिला - राजशाही, (बांग्लादेश), मोहम्मद रियालुद्दीन, ग्राम- महूदीपुर, थाना- बाघा, जिला - राजशाही, बांग्लादेश के अलावा हैदर शेख़ (35), ग्राम- सीतानगर, थाना- सागरपारा, जिला- मुर्शिदाबाद (प. ब.), पिंटू शेख़, ग्राम- सीतानगर, थाना- सागरपारा, जिला- मुर्शिदाबाद (प ब), रोनी शेख़, ग्राम- सीतानगर, थाना- सागरपारा, जिला- मुर्शिदाबाद (प ब), और सूबेदार शैख़, ग्राम-चर काकमारी, पोस्ट- साहिबानगर, थाना- सागरपारा, जिला-मुर्शिदाबाद(प. ब.) का नाम बताया।
भारतीय या बांग्लादेशी तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहेइधर, 141वीं बटालियन बीएसएफ के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट डी थॉमसन ने बताया की मुस्तैद जवानों द्वारा दिन- रात ड्यूटी मे दिखाई हुई तत्परता के कारण भारतीय या बांग्लादेशी तस्कर अपने मंसूबों मे कामयाब नही हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण बंगाल फ्रटियर की तरफ से "शून्य तस्करी अभियान " के प्रति हमारी बटालियन के जवान दृढ संकल्पित है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।