Move to Jagran APP

मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, क्यों बढ़ी अभिनेता की टेंशन? पढ़ें पूरा मामला

मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बिधाननगर दक्षिण थाने में कौशिक साहा नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कौशिक ने आरोप लगाया कि मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ दिनों पहले साल्टलेक इलाके में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। कौशिक साल्टलेक इलाके के वाशिंदा हैं। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बिधाननगर दक्षिण थाने में कौशिक साहा नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कौशिक ने कहा कि मिथुन ने गत 27 अक्टूबर को साल्टलेक इलाके में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भड़काऊ बयान दिया था। इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है।

मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा था?

कौशिक साल्टलेक इलाके के वाशिंदा हैं। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। मालूम हो कि मिथुन ने सदस्यता अभियान के दौरान सार्वजनिक तौर पर कहा था,"मैं आज अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि साठ के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है इसलिए राजनीति के दांवपेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन सा कदम उठाने से क्या काम होगा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। कुछ भी यानी कुछ भी ...और इसका एकअंतर्निहित अर्थ है।"

मिथुन ने आगे कहा था,"यहां के एक नेता ने कहा था कि हिदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, पर कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें (उक्त नेता) तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा।"

दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए हैं मिथुन चक्रवर्ती

केंद्रीय राज्य मंत्री व बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप को आधारहीन बताते हुए कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को हाल में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है। वे सिर्फ बंगाल नहीं, बल्कि भारतीय फिल्म जगत का एक उज्ज्वल चेहरा हैं।

भारतीय सिनेमा में उनका असीम योगदान है। इसके बावजूद राजनीतिक शत्रुता के लिए बंगाल की क्रूर, विफल व जनता से दूर हो चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें मिथ्या आरोपों में फंसाने का प्रयास कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंKolkata Rape Case: सीबीआई की चार्जशीट पर डॉक्टरों ने उठाए सवाल, पूछे 10 सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।