Move to Jagran APP

Bengal: कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार सुबह आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर लगी। आग लगने की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि चांदनी चौक भीड़-भाड़ वाला इलाका है।

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 11 Nov 2023 04:55 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में बहुमंजिला इमारत में लगी आग
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भीड़भाड़ वाले चांदनी चौक इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया‌। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

शनिवार सुबह लगी आग

अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर लगी और इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग ने चार गड़ियां मौके पर भेजी। उन्होंने बताया कि अब तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चला है। बता दें कि कोलकाता के बीचोंबीच धर्मतल्ला के पास स्थित चांदनी चौक भीड़-भाड़ वाला इलाका है।

यह भी पढ़ें: West Bengal: कोलकाता में ओडिशा जा रही बस में लगी भीषण आग, खिड़कियां तोड़कर वाहन से निकले 30 लोग; 1 की मौत

प्लास्टिक की फैक्ट्री और गोदाम में लगी आग

इससे पहले, कोलकाता से सटे हावड़ा के फोरशोर रोड स्थित प्लास्टिक की एक फैक्ट्री और गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की करीब 20 गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया जा सका था।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में काली पूजा को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद, 5000 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।