Move to Jagran APP

West Bengal: हावड़ा में एक गोदाम में लगी आग, 12 फायर टेंडर मौके पर मौजूद; किसी के हताहत होने की नहीं है सूचना

हावड़ा के शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है। खबर अपडेट की जा रही है। मामले को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 10 Nov 2023 08:21 AM (IST)
Hero Image
हावड़ा में एक गोदाम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद
एएनआई, हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। हावड़ा के शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है। 

हावड़ा के शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक गोदाम में आज आग लगने के बाद आग बुझाने का काम जारी है।

अग्निशमन विभाग के उप निदेशक श्याम चंद्र मंडल ने कहा कि हमने 4-5 जेट का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया है। यहां मौके पर कुल 12 फायर टेंडर हैं... हम 30-35 मिनट के भीतर इस पर काबू पा लेंगे... कोई हताहत नहीं है। जलस्रोत में दिक्कत थी, लेकिन हम जल्द ही आग पर काबू पा लेंगे...

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई।

आग में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.

मामले को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें- Hindi News Today: अमित शाह आज होंगे ITBP के 62वें स्थापना दिवस में शामिल, अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन सहित इन खबरों पर रहेगी नजर

यह भी पढ़ें- India-US Dialogue: दिल्ली पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, भारत और अमेरिका के बीच आज होगी 'टू प्लस टू' वार्ता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।