Move to Jagran APP

West Bengal Accident: जादवपुर में ऑटो व टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में ऑटो ड्राइवर समेत 5 लोग घायल

जादवपुर की ओर से मुकुंदपुर जाने के लिए ऑटो सेतू के मुंह पर खड़ा हुआ जिससे ऑटो व टेम्पो की टक्कर हो गयी। इस घटना में ऑटो के ड्राइवर ने पीछे दाहिनी ओर बैठे एक यात्री का हाथ टूट गया। बाकी दो यात्रियों के घुटने में चोट आयी।

By Priti JhaEdited By: Updated: Mon, 21 Feb 2022 09:20 AM (IST)
Hero Image
जादवपुर में ऑटो व टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में ऑटो ड्राइवर समेत 5 लोग घायल
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। जादवपुर में ऑटो व टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में ऑटो ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गये। उन्हें उद्धार कर जादवपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग 7 बजे ये दुर्घटना सुकांत सेतू के ऊपर संतोषपुर जाने की ओर रास्ते में घटी। एक टेम्पो जादवपुर की ओर जा रहा था। वहीं जादवपुर की ओर से मुकुंदपुर जाने के लिए ऑटो सेतू के मुंह पर खड़ा हुआ जिससे ऑटो व टेम्पो की टक्कर हो गयी। इस घटना में ऑटो के ड्राइवर ने पीछे दाहिनी ओर बैठे एक यात्री का हाथ टूट गया। बाकी दो यात्रियों के घुटने में चोट आयी। दुर्घटना के कारण कुछ देर तक इलाके में ट्रैफिक जाम लगा रहा। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने आकर दोनों गाड़ियों को हटाया। इस बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि टेम्पो के सामने का चक्का फट जाने के कारण टेम्पो ने नियंत्रण खोकर ऑटो को धक्का मार दिया।

पानागढ़ में आग लगने से पोकलेन मशीन जलकर हुई राख

रविवार दोपहर पनागढ़ बाईपास के पास कार पार्किंग में खड़े एक वोलवो पोकलेन में मरम्मत किये जाने के दौरान आग लग लगयी। इस घटना वहां हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरी मशीन आग की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पोकलेन की मरम्मत के दौरान अचानक उसके अंदर से धुआं निकलते देखा गया। कुछ ही देर में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।