नहीं रुक रही रेल दुर्घटनाएं, पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा
देश में रेल हादसे के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब झारखंड रेल हादसे के बाद पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेल मंडल में रंगापानी स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे के अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेल मंडल में रंगापानी स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सब्यसाची डे ने पीटीआई को बताया कि मालगाड़ी का खाली पेट्रोलियम डिब्बा रंगापानी की ओर जा रहा था। पूवार्ह्न 11 बज कर 45 मिनट पर वह पटरी से उतर गया।
रेलवे कर्मियों ने खाली कराई पटरी
अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में रेल यातायात में कोई व्यवधान नहीं हुआ है। अधिकारी ने ये भी बताया कि रेलवे कर्मियों ने पटरी से उतरे डिब्बे को तुरंत हटाकर पटरी खाली कर दी, ताकि अन्य रेलगाड़ियों के संचालन में व्यवधान न हो।घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर 17 जून को सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में रेलगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और 10 लोगों की मौत हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।