Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Goods Train Derails: एक के बाद एक, एक के बाद एक...अब एक और ट्रेन हादसा; बंगाल के नदिया में पटरी से उतरी मालगाड़ी

पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां नदिया जिले के रानाघाट के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से ट्रेन डिरेल होने का वीडियो भी जारी किया गया है। सूचना पर रेलवे की ओर से मरम्मत का काम जारी है। हादसे के चलते रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 21 Jul 2024 10:26 PM (IST)
Hero Image
बंगाल में रविवार को नादिया जिले के रानाघाट में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। (ANI)

एएनआई, कोलकाता। Goods Train Derails: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। बंगाल में रविवार को नादिया जिले के रानाघाट में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सूचना पर रेलवे की ओर से मरम्मत का काम जारी है। हादसे के चलते रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

— ANI (@ANI) July 21, 2024

कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में हुई थी टक्कर

इससे पहले दार्जिलिंग में 17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। बार-बार हो रहे रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे पहले 18 जुलाई को यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हुआ था। इसमें 4 यात्रियों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। वहीं, 19 जुलाई को गुजरात के वलसाड में भी ट्रेन हादसा हुआ था।