West Bengal: संजय रॉय ने लगाए विनीत गोयल पर आरोप, राज्यपाल ने ममता से तत्काल मांगी रिपोर्ट
आरजी कर कांड के मुख्य आरोपित संजय राय द्वारा कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त (सीपी) पर मंगलवार को लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तत्काल रिपोर्ट तलब किया है। गिरफ्तार आरोपित संजय राय ने मंगलवार दिन में सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद वापस कैदियों के वैन में चढ़ाए जाते वक्त चीखते हुए खुद को फिर निर्दोष बताया।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। आरजी कर कांड के मुख्य आरोपित संजय राय द्वारा कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त (सीपी) पर मंगलवार को लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तत्काल रिपोर्ट तलब किया है। राजभवन के एक अधिकारी ने मंगलवार देर शाम इसकी जानकारी दी।
दरअसल, सरकारी आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित संजय राय ने मंगलवार दिन में सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद वापस कैदियों के वैन में चढ़ाए जाते वक्त चीखते हुए खुद को फिर निर्दोष बताया।
उसने कहा कि घटना के समय कोलकाता पुलिस के आयुक्त रहे विनीत गोयल और कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के विशेष उपायुक्त ने साजिश करके उसे मामले में फंसाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने भी उनका (विनीत गोयल) समर्थन किया है। इसी आरोपों के बाद राज्यपाल ने इस मामले में सीएम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आरजी कर कांड के आरोपित संजय की दोहरी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी
आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में महिला डाक्टर से दरिंदगी के मामले में गिरफ्तार आरोपित संजय राय को मंगलवार को दोहरी सुरक्षा के बीच कोलकाता के सियालदह कोर्ट में पेश किया गया। इस दिन सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी ताकि वह पत्रकारों के सामने किसी तरह की बात न कर सके।दरअसल सोमवार को अदालत में सुनवाई के बाद वापस कैदियों के वैन में चढ़ाए जाते वक्त संजय ने चीखते हुए खुद को फिर निर्दोष बताया। उसने कहा कि घटना के समय कोलकाता पुलिस के आयुक्त रहे विनीत गोयल और कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के विशेष उपायुक्त ने साजिश करके उसे मामले में फंसाया है। राज्य सरकार ने भी उनका समर्थन किया है।
माना जा रहा है कि इस घटना के बाद ही पुलिस मुख्यालय लालबाजार सतर्क हो गया है। घटना से सीख लेते हुए पुलिस ने संजय को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रेसिडेंसी जेल से सियालदह कोर्ट में पेश किया। प्रिजन वैन की खिडक़ी पर काले कांच लगे हुए थे। पुलिस की पांच गाडिय़ों में दो डमी गाडिय़ां भी थीं ताकि कोई अंदाजा नहीं लगे सके कि संजय किस वाहन में है। इसके अलावा अदालत परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।