Move to Jagran APP

Bengal News: मंत्री अखिल गिरि के मामले में सक्रिय हों राज्यपाल : सांसद सौमित्र खां

राष्ट्रपति की सूरत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अखिल गिरि के खिलाफ राज्यपाल के पास सौमित्र ने पत्र भेजा है। उन्हें विधायक पद से हटाने की मांग की गई है। उसके पहले नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने भी गिरि को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 15 Nov 2022 08:12 PM (IST)
Hero Image
सौमित्र ने पत्र लिखकर कहा है कि अखिल गिरि का विधायक पद खारिज किया जाना चाहिए।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ममता सरकार के मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत के बावजूद राज्य के कार्यकारी राज्यपाल की ओर से एक शब्द नहीं बोले जाने को लेकर भाजपा सांसद सौमित्र खां ने सवाल खड़े किए हैं। बांकुड़ा के विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खां ने कहा है कि जिस तरह से पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ हर छोटे बड़े मुद्दे पर मुखर थे वैसे कार्यकारी राज्यपाल ला गणेशन नहीं हैं।

दरअसल राष्ट्रपति की सूरत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अखिल गिरि के खिलाफ राज्यपाल के पास सोमवार को सौमित्र ने पत्र भेजा है। उन्हें विधायक पद से हटाने की मांग की गई है। उसके पहले नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने भी गिरि को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी।

गत दो नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेन्नई में राज्यपाल के पैतृक घर गई थीं जहां उनके बड़े भाई के जन्मदिन में शामिल हुई थीं। वहां राज्यपाल और ममता के बीच बेहद मधुर तालमेल दिखे थे। अब सौमित्र ने पत्र लिखकर कहा है कि अखिल गिरि का विधायक पद खारिज किया जाना चाहिए। राज्यपाल इस मामले में अधिक सक्रिय हों यह जरूरी है।

Video: Kolkata के मोमिनपुर इलाके में हिंसा,भीड़ ने फेंके बम,फूंकी गाड़ियां | West Bengal

हालांकि सौमित्र के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा है कि राज्यपाल के संबंध में टिप्पणी करने से पहले कई बार सोचा जाना चाहिए। वह राजनीतिक मुद्दों में घसीटे जाने वाले शख्सियत नहीं होने चाहिए।

ये भी पढ़ें: Birsa Munda Birth Anniversary: बिरसा मुंडा जयंती पर आज आदिवासियों को साधेंगी ममता, बांकुड़ा में रहेंगे सुवेंदु

Calcutta High Court: कलकत्ता हाई कोर्ट ने उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर लगाई अंतरिम रोक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।