'ज्ञानेश्वरी हादसे के बाद क्या ममता बनर्जी ने इस्तीफा दिया था?', तृणमूल कांग्रेस पर सुवेंदु अधिकारी का पलटवार
सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या रेल मंत्री के रूप में तुम्हारी बुआ (ममता बनर्जी) ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था जब 28 मई 2010 को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस बंगाल के झाडग्राम में पटरी से उतरी थी जिसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 04 Jun 2023 07:52 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद इसे लेकर बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व विपक्षी भाजपा के बीच सियासी घमासान शुरू है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग पर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को पलटवार करते हुए उन्हें ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे की याद दिलाई।
अभिषेक के रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग पर भाजपा नेता ने दिया जवाब
सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या रेल मंत्री के रूप में तुम्हारी बुआ (ममता बनर्जी) ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था, जब 28 मई 2010 को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस बंगाल के झाडग्राम में पटरी से उतरी थी, जिसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई थी। सुवेंदु ने कहा कि इस तरह की त्रासदी पर राजनीति करने से पहले ममता बनर्जी व तृणमूल को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।
अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला
बता दें कि रेल मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए अभिषेक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था, प्रधानमंत्री अक्सर डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन एंटी-कोलिजन सिस्टम की उपेक्षा की गई। अगर यह व्यवस्था होती तो इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सकता था।उन्होंने सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का श्रेय लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, तो वह इस दुर्घटना की जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।