'पश्चिम बंगाल में दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हिंदू', पीएम मोदी ने सिलसिलेवार रैलियां में TMC सरकार पर जमकर साधाना निशाना
पीएम मोदी ने बंगाल सरकार पर निशना साधते हुए कहा कि कुछ साल पहले आई कैग रिपोर्ट कह रही है कि यह पैसे कैसे और कहां खर्च हुए इसका कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि बंगाल में लूट की पाई- पाई का हिसाब लिया जाएगा। टीएमसी बंगाल को लूटने का महापाप कर रही है। जिसने भी भ्रष्टाचार किया है उसे जेल भेजा जाएगा।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ताबड़तोड़ चार रैलियों को संबोधित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी सहित कांग्रेस व विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। भ्रष्टाचार पर ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए पीएम ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को घोटालों का गढ़ बना दिया है। बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में पीएम ने कैग (सीएजी) रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि टीएमसी सरकार ने 2.30 लाख करोड़ रुपये का कोई हिसाब ही नहीं दिया है।
पीएम ने कहा कि कुछ साल पहले आई कैग रिपोर्ट कह रही है कि यह पैसे कैसे और कहां खर्च हुए, इसका कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि बंगाल में लूट की पाई- पाई का हिसाब लिया जाएगा। टीएमसी बंगाल को लूटने का महापाप कर रही है। जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसे जेल भेजा जाएगा। मोदी ने कहा कि टीएमसी कितनी भ्रष्ट पार्टी है इसका उदाहरण है शिक्षक भर्ती घोटाला है।
शिक्षक भर्ती के लिए राज्य सरकार ने रेट कार्ड बनाए थे। रेट कार्ड बाजारों में बेचे जाते थे और पदों की बोली लगती थी। कोर्ट को भी कहना पड़ गया कि इस घोटाले के पीछे सरकारी मशीनरी है। टीएमसी ने बंगाल के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। युवाओं का भविष्य बेच दिया। मोदी ने कहा कि टीएमसी के घोटालों से तंग आकर अब बंगाल के लोग नारा लगा रहे हैं कि चोर पकड़ो, जेल भेजो।
'बंगाल में राम का नाम लेना अपराध हो गया है'
हुगली के चुंचुड़ा की रैली में पीएम ने तुष्टीकरण को लेकर घेरा। कहा कि एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं। आज बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती। यहां राम मंदिर का नाम लेना अपराध हो गया है।
टीएमसी ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। वोट बैंक के लिए टीएमसी और विपक्षी गठबंधन के लोग किसी भी हद तक नीचे जा सकते हैं। अयोध्या में राम मंदिर जबसे बना है इनकी नींद उड़ी है। इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया हुआ है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि चुनाव में कांग्रेस को देशभर में अपने शहजादे की उम्र से भी कम सीट मिलेगी।
पीएम ने बंगाल को दी पांच गारंटी
मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की जिद में इंडी गठबंधन एससी-एसटी व ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। उन्होंने टीएमसी पर लोगों को डराने के लिए सीएए पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सीएए कानून को खत्म करने की बातें कर रहे हैं, लेकिन मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं।- पहली गारंटी- जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।
- दूसरी गारंटी- एससी- एसटी व ओबीसी आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा।
- तीसरी गारंटी- रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा।
- चौथी गारंटी- जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा।
- पांचवी गारंटी- सीएए कानून को कोई भी रद नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सीएए पर लोगों को गुमराह करने के प्रयासों का उल्टा असर होगा।