'चिकन नेक कॉरिडोर बंद कर सकतीं हैं ममता...' भाजपा सांसद के दावे से सियासत में उबाल
भाजपा सांसद सौमित्र खां ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सत्ता में वापसी करती हैं तो वह चिकन नेक कॉरिडोर को बंद कर सकती हैं। भाजपा नेता ने कहा कि वह विदेशी शक्तियों से जुड़ी हैं। उन्होंने अदालतों और केंद्र सरकार से मामले को संज्ञान में लेने की अपील की।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल से भाजपा सांसद और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सौमित्र खां ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि अगर 2026 में वह फिर से सत्ता में आईं तो वह पूर्वोत्तर राज्यों को शेष भारत से जोड़ने वाले सिलीगुड़ी के चिकन नेक कॉरिडोर को बंद कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने एससीओ बैठक के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता, इस्लामाबाद जुटेंगे दुनियाभर के नेता
अदालतों से संज्ञान लेने का किया आग्रह
खां ने दावा किया कि वह अपनी राजनीति के लिए आतंकवादियों और अपराधियों को बढ़ावा दे सकती हैं। उन्होंने शीर्ष अदालतों और केंद्र सरकार से इस संबंध में संज्ञान लेने का आग्रह किया। भाजपा सांसद की यह टिप्पणी ममता के उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें बुधवार को उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर आप बंगाल को जलाएंगे तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली सहित अन्य राज्य भी जलेंगे। पीएम की कुर्सी हिला दूंगी।ममता ने लगाया था ये आरोप
ममता ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर बंगाल में आग लगाने के लिए अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
'वह विदेशी शक्तियों से जुड़ीं'
भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं बंगाल में रहता हूं और मुझे डर है कि अगर भारत सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो ममता बनर्जी 2026 तक सिलीगुड़ी कॉरिडोर को बंद करके पूर्वोत्तर भारत के रास्ते बंद कर देंगी। वह राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती हैं। मुझे लगता है कि वह विदेशी शक्तियों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि शीर्ष न्यायालयों और केंद्र को इस पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा भारत खतरे में पड़ जाएगा।हिमंत बिस्वा सरमा ने भी बोला हमला
इससे पहले ममता के आग वाले बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि दीदी मुझे डराइये मत। असम को धमकाने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।