Bengal: 'BJP की सभा में शामिल हुए तो क्षेत्र से किए जाओगे निष्कासित', अमित शाह की रैली से पहले दिखे सनसनीखेज पोस्टर
कोलकाता में होने वाली भाजपा की रैली को लेकर हुगली जिले के चुंचुड़ा में कई जगहों पर सनसनीखेज पोस्टर देखने को मिले हैं जिस पर लिखा है कि शाह की सभा में शामिल होने पर क्षेत्र से निष्कासित कर दिए जाओगे। भाजपा के राज्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि सभा को लेकर तृणमूल डर गई है। इसीलिए उसने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 08:24 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता में 29 नवंबर को होने वाली भाजपा की रैली को लेकर राज्य के हुगली जिले के चुंचुड़ा में कई जगहों पर रविवार सुबह सनसनीखेज पोस्टर देखने को मिले हैं, जिस पर लिखा है कि शाह की सभा में शामिल होने पर क्षेत्र से निष्कासित कर दिए जाओगे।
भाजपा ने कोलकाता के धर्मतल्ला में विक्टोरिया हाउस के सामने एक विशाल रैली का आयोजन किया है, जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति व अन्य वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: हावड़ा में भाजपा के विजया सम्मेलन के दौरान हमला, तृणमूल पर लगा आरोप; पत्रकार के साथ भी हुई मारपीट
क्या कुछ बोले शमिक भट्टाचार्य?
इसी सभा को लेकर चुंचुड़ा में कई जगहों पर पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि केंद्र सरकार आवास योजना के लिए पैसा नहीं दे रही है। धर्मतल्ला की सभा में जाने पर भाजपाइयों को क्षेत्र से निष्कासित कर दिया जाएगा। पोस्टर के नीचे जय बांग्ला लिखा है। भाजपा के राज्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा,सभा को लेकर तृणमूल डर गई है। इसीलिए उसने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: मिड डे मील योजना को लेकर बोले सुवेंदु अधिकारी, CBI जांच होने पर ममता को जाना पड़ेगा जेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।