भारत का पहला अंडर-वॉटर टनल मेट्रो, 6 मार्च को PM मोदी करेंगे उद्घाटन; 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में होगी पूरी; ये है खासियत
कोलकाता को भारत की पहली अंडर-वॉटर मेट्रो टनल ( Indias first Underwater Metro Rail ) मिलने वाली है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (6 मार्च) को करेंगे। ये अंडर-वॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच दौड़ेगी। कोलकाता मेट्रो हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनाए जाने वाली पहली परिवहन सुरंग है । यह हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है ।
#WATCH | India's first underwater metro rail service in Kolkata set to be inaugurated by PM Modi on 6th March pic.twitter.com/ib5938Vn8x
— ANI (@ANI) March 5, 2024
कोलकाता के अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन की खास बातें
- ये अंडर-वॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच दौड़ेगी।
- अंडर-वॉटर मेट्रो टनल हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे चलेगी।
- अप्रैल 2023 में कोलकाता मेट्रो ने इतिहास रचा था, जब इसका रेक देश में पहली बार हुगली नदी के नीचे एक सुरंग से होकर गुजरा।
- कोलकाता मेट्रो हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनाए जाने वाली पहली परिवहन सुरंग है।
- यह हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है।
- उम्मीद है कि मेट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में तय कर लेगी।
#WATCH | On the underwater metro tunnel section between Howrah Maidan-Esplanade, Uday Kumar Reddy, General Manager, Kolkata Metro Railway, says,"...We travelling about 16 metres below the level of the river water..It is a marvel. We are expecting a daily ridership of 7 lakh." pic.twitter.com/EyOcnCD5Zg
— ANI (@ANI) March 5, 2024