Move to Jagran APP

भारतीय फुटबाल का अब होगा 'कल्याण', एआइएफएफ की नवनिर्वाचित कमेटी ने तैयार किया रोडमैप

पूर्व भारतीय गोलरक्षक कल्याण चौबे की अध्यक्षता वाले अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) की नवनिर्वाचित कमेटी ने भारतीय फुटबाल को आगे ले जाने के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार किया है जिसमें आधारभूत संरचना से लेकर खिलाडिय़ों व मैच अधिकारियों के हित तक सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 07:26 PM (IST)
Hero Image
कल्‍याण चौबे की अध्‍यक्षता में नवनिर्वाचित कमेटी ने तैयार किया है विस्तृत रोडमैप। फाइल फोटो।
कोलकाता, विशाल श्रेष्ठ। पूर्व भारतीय गोलरक्षक कल्याण चौबे की अध्यक्षता वाले अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) की नवनिर्वाचित कमेटी ने भारतीय फुटबाल को आगे ले जाने के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार किया है, जिसमें आधारभूत संरचना से लेकर खिलाडिय़ों व मैच अधिकारियों के हित तक सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। चौबे ने कहा-'यह मेरे लिए एक कठिन परीक्षा है। भारतीय फुटबाल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मैं पूरी लगन व ईमानदारी से काम करूंगा।'

केंद्रीय स्कूलों में एआइएफएफ के लाइसेंसी कोच देंगे प्रशिक्षण

चौबे ने कहा-'हम केंद्रीय स्कूलों के माध्यम से देश में फुटबाल का विकास करना चाहते हैं। इस बाबत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सामने एक प्रस्ताव पेश किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों में 16 लाख केंद्रीय स्कूल हैं। वहां करीब 25 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। उन स्कूलों का अपना फुटबाल ग्राउंड है इसलिए अलग से फुटबाल प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण की जरुरत नहीं है। हमारे लाइसेंसी कोच वहां जाकर बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इससे जमीनी स्तर से शानदार फुटबालर तैयार किए जा सकेंगे।'

फुटबाल टूर्नामेंटों का किया जाएगा पुनरुद्धार

एआइएफएफ अध्यक्ष ने कहा-'जो फुटबाल टूर्नामेंट देखकर व खेलकर हम बड़े हुए हैं, उनका पुनरुद्धार किया जाएगा। इनमें फेडरेशन कप से लेकर जूनियर व सब जूनियर स्तर तक के टूर्नामेंट शामिल होंगे। संतोष ट्राफी को उसकी खोई लोकप्रियता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहां से खिलाड़ी चुनकर राष्ट्रीय टीम में आएंगे। खिलाडिय़ों व कोच के ट्रायल, उनके चयन, कांट्रैक्ट बढ़ाने, इन सब चीजों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। खिलाडिय़ों के साथ-साथ विश्व स्तर के रेफरी तैयार करने पर भी एआइएफएफ ध्यान देगा। इस बाबत सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) माडल पर रेफरी एकेडमी का निर्माण किया जाएगा।'

अर्जुन पुरस्कार व पद्मश्री के लिए भेजे जाएंगे दो पूर्व फुटबालरों के नाम

चौबे ने बताया-'अर्जुन पुरस्कार व पद्मश्री के लिए दो ऐसे पूर्व फुटबालरों के नाम भेजे जाएंगे, जिनका अपने जमाने में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन उस वक्त इंटरनेट मीडिया नहीं होने के कारण उनका खेल उतनी सुर्खियां नहीं बटोर पाया और वर्तमान में वे गुमनामी में हैं। उनके नामों का अभी खुलासा नहीं किया जा सकता।'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।