भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन ने पूरे बंगाल में मनाया ‘श्रम सम्मान समारोह उत्सव’
भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन ने पूरे बंगाल के मुख्य रेलवे माल गोदामों में श्रम सम्मान उत्सव मनाया। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिमल कांति मंडल ने कहा मजदूर या श्रमिक देश का भविष्य हैं।
By Jagran NewsEdited By: Sumita JaiswalUpdated: Thu, 06 Oct 2022 05:25 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन ने पूरे बंगाल के मुख्य रेलवे माल गोदामों में श्रम सम्मान उत्सव मनाया। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिमल कांति मंडल ने कहा, "मजदूर या श्रमिक देश का भविष्य हैं। वे देश को विकास के शिखर पर लाने के लिए अथक प्रयास कर सकते हैं। पिछले कोरोना महामारी के दौरान, जब जीवित रहने के लिए हम सभी ने घर से बाहर जाना बंद कर दिया था, तो रेलवे के मालगोदाम कर्मचारी ने बहुत कम पारिश्रमिक के बदले में अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों को खिलाने के लिए अपनी सेवाएं जारी रखीं। इसलिए, डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मियों की तरह, वे भी कोरोना योद्धा हैं।
बीआरएमजीएसयू की ओर से कार्यकर्ताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में "श्रम सम्मान समारोह" उत्सव के रूप में मनाया है। हमने सामाजिक सम्मान दिलाने के लिए कोविड योद्धायों को टी-शर्ट, जैकेट और उत्तरीय वितरित किए हैं। हम उनके साथ रहकर उनकी पहचान बनाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्हें और उनकी आवश्यक जरूरतों को दिलाकर ही छोडेंगे। "बंगाल के नैहाटी रेलवे माल गोदाम के इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिमल कांति मंडल, सह अध्यक्ष इंदुशेखर चक्रबर्ती, और संबिक नियोगी, पार्थ प्रतिम घोष व अन्य नेतागण उपस्थित थे।
बंगाल के हावड़ा रेल माल गोदाम में केंद्रीय नेता जयंत हालदार, बिस्वजीत बनिक, कल्लोल सासमल और अन्य नेता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल की अधिकारी के उपस्थिति में नेताएं माल गोदाम श्रमिकों को सुरक्षा जैकेट, टी -शर्ट, उत्तरीय और फूल देकर सन्मान प्रदान किये। मालदा टाउन रेल माल गोदाम में इस "श्रमिक सन्मान समारोह" में केंद्रीय नेता मोः कयूम अली, नेफाउर रहमान, सुमन राय और अन्य नेता उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।