पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा टला: नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का आरोप, रामपुरहाट में दो चालकों को नीचे उतारा
ओडिशा के बालेश्वर में पिछले दिनों हुए भीषण रेल हादसे को लोग अभी भूले भी नहीं हैं इस बीच बंगाल में नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों ने कथित रूप से नशे में धुत दोनों चालकों (लोको पायलटों) को बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्टेशन पर ट्रेन के इंजन से नीचे उतार दिया।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 09 Aug 2023 12:24 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ओडिशा के बालेश्वर में पिछले दिनों हुए भीषण रेल हादसे को लोग अभी भूले भी नहीं हैं इस बीच बंगाल में नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों ने कथित रूप से नशे में धुत दोनों चालकों (लोको पायलटों) को बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्टेशन पर ट्रेन के इंजन से नीचे उतार दिया।
इसके बाद दूसरे लोको पायलट के जरिए ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस घटना का पता चलने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह घटना मंगलवार शाम डाउन हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन की है। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर रूकी रही। ट्रेन हावड़ा से बिहार के मधुबनी जिले में नेपाल की सीमा पर स्थित जयनगर तक जाती है।
पूर्व रेलवे ने घटना की जांच के दिए आदेश
इधर, पूर्व रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, आरोपी दोनों चालकों का मेडिकल कराया गया है। इस घटना पर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने कहा कि हमें शिकायत मिली है। जांच जारी है। अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।