बंगाल में आते ही गायब हुआ 10 करोड़ रुपये मूल्य का iPhone, चोरों ने ऐसे दिया चोरी को अंजाम
चलते ट्रक से 10 करोड़ रुपये मूल्य के आइफोन की फिल्मी स्टाइल में चोरी होने का मामला सोमवार को सामने आया है। एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन को ट्रक के माध्यम से चेन्नई से कोलकाता ले जाया जा रहा था। पिछले साल 26 सितंबर को एक ट्रक कुल 9.70 करोड़ रुपये के एप्पल आइफोन लेकर चेन्नई से निकला था ।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। चलते ट्रक से 10 करोड़ रुपये मूल्य के आइफोन की फिल्मी स्टाइल में चोरी होने का मामला सोमवार को सामने आया है। एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन को ट्रक के माध्यम से चेन्नई से कोलकाता ले जाया जा रहा था। आरोप है कि बंगाल में प्रवेश करने के बाद मोबाइल चोरी कर हो गया। चोरी की पूरी घटना सुनकर कलकत्ता हाई कोर्ट भी हैरान रह गया।
चोर बजार में बेजे गए मोबाइल
कोर्ट में मौजूद कई लोगों को लगा कि वादी का वकील किसी बालीवुड फिल्म की कहानी सुना रहे हैं। यहां तक कि पुलिस को पता चला कि चोरी गए कई मोबाइल अब चालू हो गए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो दो महीने पहले चुराए गए कई मोबाइल चोर बाजार में बेच दिए गए हैं। हाई कोर्ट ने पूरे मामले की जांच जिला पुलिस अधीक्षक की निगरानी में कराने का आदेश दिया है।
चालक को देनी होती है कार्यालय को जानकारी
पिछले साल 26 सितंबर को एक ट्रक कुल 9.70 करोड़ रुपये के एप्पल आइफोन लेकर चेन्नई से निकला था। इसका गंतव्य कोलकाता था। परिवहन कंपनी ट्रकों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक 'जीपीएस सिस्टम' का उपयोग करती है। परिणामस्वरूप, यदि ट्रक पांच मिनट से अधिक समय तक रुकती है, तो चेतावनी परिवहन कंपनी के कार्यालय तक पहुंच जाती है। उसी समय कार्यालय से ड्राइवर से संपर्क किया जाता है। उसे कार्यालय को ट्रक रोकने के स्थान के बारे में जानकारी देनी होती है।यह भी पढ़ेंः गुम या चोरी हो जाए iPhone तो घबराएं नहीं, डिवाइस को सेफ रखने में ये आसान तरीके आएंगे काम
मौके पर पहुंची थी पुलिस
कथित तौर पर, ट्रक के रवाना होने के अगले दिन, यह तीन राज्यों को पार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग छह से बंगाल में प्रवेश किया था। कंपनी के कार्यालय को पता चला कि ट्रक बीते वर्ष 28 सितंबर को सुबह छह बजे के आसपास पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नया बाजार क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर पांच मिनट से अधिक समय तक खड़ा था। इसके बाद ड्राइवर से संपर्क किया गया, लेकिन बार-बार फोन करने पर भी ट्रक ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 45 मिनट बाद डेबरा थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक बरामद कर लिया। उन्होंने जाकर देखा तो ट्रक खाली था और सभी आइफोन गायब था। ट्रक ड्राइवर या उसके खलासी भी नहीं था। फोन चोरी होने के बारे में इलाके में पूछताछ के बाद भी पुलिस कुछ भी बरामद नहीं कर सकी।चलते ट्रक से आइफोन चोरी होना का दावा
हाई कोर्ट में ट्रांसपोर्ट कंपनी के वकील अपलक बसु ने कहा कि जब ट्रक चल रहा था उसी समय आइफोन चोरी हुए हैं। क्योंकि इससे पहले गाड़ी लंबे समय तक कहीं भी खड़ी नहीं रही है। इस राज्य में प्रवेश करने के बाद उस ट्रक के साथ एक और ट्रक आया। दोनों ट्रकें काफी समय तक एक ही गति से साथ-साथ चलता रहा। ऐसे में हो सकता है कि फोन चोरी हो गए हों। वह काम डेबरा के टोल प्लाजा से पहले पूरा कर लिया गया, ताकि टोल प्लाजा पर दोनों ट्रकों के चालकों की मिलीभगत का पता न चल सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।