Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र पर लगा लैपटॉप चोरी का आरोप, दुर्व्यवहार से आहत होकर अस्पताल में भर्ती
कोलकाता में मौजूद प्रतिष्ठित जादवपुर यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट में फर्स्ट इयर के एक छात्र पर हॉस्टल के कुछ छात्रों ने लैपटॉप चोरी करने का आरोप लगाया। आरोप लगाने वाले छात्रों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया जिससे आहत होकर छात्र की तबियत खराब हो गई। मामला यूनिवर्सिटी के अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पीटीआई, कोलकाता। देश की प्रतिष्ठित जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां यूनिवर्सिटी कैंपस के हॉस्टल में एक छात्र को लैपटॉप चोरी करने के शक में कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया। इससे एक साल पहले कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें यूनिवर्सिटी में सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने के बाद एक ग्रेजुएट छात्र की मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग के पोस्ट ग्रेजुएट में फर्स्ट इयर के छात्र और एक अन्य को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दरअसल, हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों ने लैपटॉप चोरी होने की बात कहते हुए छात्र पर आरोप लगाया, खुद पर आरोप लगने से छात्र बीमार पड़ गया।
छात्र पर हमला नहीं किया गया
यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्र पर हमला नहीं किया गया है, बल्कि लड़कों के हॉस्टल के सी ब्लॉक में रहने वाले कुछ अन्य छात्रों ने उससे झगड़ा किया और बुधवार रात हॉस्टल कैंपस में लैपटॉप चोरी करने का आरोप लगाया।आरोपों की जांच कर रहे हैं अधिकारी
जादवपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने बताया कि हम इस घटना और इसमें लगाए गए सभी आरोपों की जांच कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी की चिकित्सा अधीक्षक मिताली देब ने कहा कि लैपटॉप चोरी का आरोप लगने पर छात्र घबरा गया था। उन्होंने कहा कि छात्र के साथ रैगिंग या शारीरिक हमला करने का कोई सबूत नहीं मिला है।
विश्वविद्यालय ने छात्र के अभिभावकों को सूचना दी
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्र के अभिभावकों को घटना की सूचना दे दी है। अधिकारी ने कहा कि छात्र फिलहाल स्थिर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हम उसका बयान दर्ज करेंगे।ये भी पढ़ें: बंगाल में छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों धारदार हथियारों से हमला, चार जवान गंभीर; अस्पताल में भर्ती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।