जलपाईगुड़ी हादसा: ममता बनर्जी का दावा- माल नदी में अब कोई नहीं है लापता, पीएम-सीएम ने की मुआवजा की घोषणा
जलपाईगुड़ी जिले के माल नदी में हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि माल नदी की दुर्घटना में अब कोई लापता नहीं है। पीएम मोदी ने भी शोक जताया। मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
By Jagran NewsEdited By: Sumita JaiswalUpdated: Thu, 06 Oct 2022 04:28 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। जलपाईगुड़ी जिले के माल नदी में हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गुरुवार (छह अक्टूबर) को ट्वीट किया कि माल नदी की दुर्घटना में अब कोई लापता नहीं है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। वहीं राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन दस्ता(एनडीआरएफ) ने पूरी ताकत से बचाव अभियान चलाया है। इसमें पुलिस,सिविल गार्ड और स्थानीय युवाओं की मदद से कुल 70 लोगों को बचाया गया है। उन सभी का योगदान सराहनीय है। अब भी कोई लापता नहीं है।" गुरुवार सुबह ट्वीट करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह शोक संदेश दिया।
जलपाईगुड़ी डीएम ने कहा कितने लोग डूबे, पता नहीं चला
घटना को लेकर जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने कहा था कि अब तक 8 शव बरामद हुए हैं और करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की बात करें तो माल नदी में रात 8.30 बजे मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक बहाव तेज और पानी बढ़ जाने के कारण कई लोग डूब गए। मौके पर 100 से अधिक लोग थे। लोगों का कहना है कि कितने लोग डूबे थे पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया।
पीएम व सीएम ने की मुआवजा की घोषणा
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि जलपाईगुड़ी का हादसा बहुत ही दुखद है। इसमें आछ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना मिले। इसके साथ ही 13 घायलों का इलाज चल रहा है,मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। ममता सरकार की ओर से मृतकों के स्वजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।मृतकों के नाम की सूची
जलपाईगुड़ी के माल नदी में बुधवार विसर्जन के दौरान बाढ़ आने के बाद कई लोग डूब गए थे। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक राहत कार्य चलाने के बाद अब तक 8 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। प्रशासन की ओर से मृतकों की सूची जारी की गई है। मृतकों में एक नाबालिग एक बच्चा और एक 72 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। जारी मृतकों की सूची में तपन अधिकारी (72),उर्मी साहा (13), रुमुर साहा (42),अनस पंडित (8),विभा देवी (28),सुभाशीष राहा (63), शोभनदीप अधिकारी (20) और सुष्मिता पोद्दार (22) शामिल हैं।
जारी किए गए हेल्प लाईन नंबर
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। सरकार की ओर से 03561230780 / 9073936815 ये दो नंबर सरकार ने जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी मदद के लिए इस नंबर पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें इस कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।