काल बैसाखी ने मचाई तबाही, सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त
माथाभांगा तीन नंबर वार्ड में सुटुंगा नदी के बांध संलग्न इलाके में एक डेढ़ सौ वर्ष पुराना पेड़ गिरने से तीन घर तहस-नहस हो गए।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 25 May 2017 04:24 PM (IST)
माथाभांगा, चेंगड़ाबांधा, जेएनएन। मंगलवार रात को आए काल बैसाखी तूफान में माथाभांगा व चेंगड़ाबांधा में पेड़ उखड़ गए। पेड़ टूटकर गिरने से सैकड़ों घरों की छतें टूट गई। सड़क जाम हो गया। यातायात सपंर्क टूट गया साथ ही बिजली गुल हो गई। इसके अलावा इंटरनेट व मोबाइल सेवा प्रभावित हुई। पेड़ों के टूटकर गिरने से कई लोग घायल हो गए।
माथाभांगा तीन नंबर वार्ड में सुटुंगा नदी के बांध संलग्न इलाके में एक डेढ़ सौ वर्ष पुराना पेड़ गिरने से तीन घर तहस-नहस हो गए। इन घरों के टीन के नीचे दबकर तीन लोग घायल हो गए। इन्हें माथाभांगा अस्पताल में ले जाया गया। सूचना मिलने पर दमकल वाहिनी व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पेड़ गिरने से माथाभांगा हाजराहाट रोड बंद हो गया। बाद में पेड़ को हटाकर रास्ता खोला गया।मंगलवार को माथाभांगा नगरपालिका के उपाध्यक्ष चंदन दास मौके पर पहुंचे एवं सभी को मदद देने का आश्वासन दिया। तूफान में माथाभांगा में कई जगह बिजली के खंभे उखडऩे की सूचना मिली है। साथ ही बिजली के तार टूट गए। इस वजह से घंटों बिजली गुल हो गई। इस वजह से माथाभांगा में पेयजल आपूर्ति ठप थी। इधर, माथाभांगा के आसपास के क्षेत्र में तूफान से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
इधर, मंगलवार रात के तूफान में वोटबाड़ी ग्राम पंचायत के कृषि फार्म संलग्न गांव में कई घरों में काफी नुकसान हुआ है। कई घरों की छतें उड़ गई। बिजली संपर्क टूट गया। कई घरों पर बड़े-बड़े पेड़ों की टहनियां गिरे। पीडि़त ग्रामीण ननीगोपाल विश्वास, शरत विश्वास प्रमुख ने बताया कि केवल कई मिनटों के तूफान में उन्हें काफी नुकसान पहुंचा। क्षतिग्रस्त लोगों ने प्रशासन से राहत की मांग की है। मेखलीगंज के बीडीओ वीरूपाक्ष मित्र ने बताया कि नुकसान के बारे में प्रशासन की ओर से छानबीन की जा रही है। यह भी पढ़ें: मां-बेटी समेत तीन की संदिग्ध हालात में मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।