Kanchanjunga Express Train Accident: हादसे के बाद दार्जिलिंग में फिर से शुरू हुई रेल सेवाएं, ये ट्रेनें हुई रद्द तो इनका रूट डायवर्ट
Kanchanjunga Express train accident बीते सोमवार (17 जून) को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने पीछे सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को तेज टक्कर मार दी। इस हादसे के दौरान रेलगाड़ी के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है वहीं करीब 60 लोग घायल हैं।
#WATCH | West Bengal: Train services resume from the Phansidewa area of the Darjeeling district.
— ANI (@ANI) June 18, 2024
Kanchenjunga Express train met with an accident in the Phansidewa area of the Darjeeling district, yesterday. 8 people died and around 25 got injured in the accident. pic.twitter.com/Xfx7EPhlfv
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, (15719) कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, (15720) सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस, (12042) न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, (12041) हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस और (15724) सिलीगुड़ी-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।इन ट्रेनों का बदला गया समय
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident | Medical treatment of the injured people admitted at North Bengal Medical College & Hospital in Siliguri.
— ANI (@ANI) June 18, 2024
8 people died and around 25 got injured in the accident.#WestBengal pic.twitter.com/JmsCrxZMzX
रात से ही चल रहा मरम्मत का काम
कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) शुभेंदु कुमार चौधरी ने बताया कि, रात से ही मरम्मत का काम चल रहा है। कल एनजेपी (न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन) की ओर अपलाइन पर इंजन का ट्रायल किया गया...आधे घंटे के भीतर इसके बगल की लाइन भी बहाल कर दी जाएगी।सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने कहा कि हमने यात्रियों से उनकी स्थिति के बारे में पूछा है...डॉक्टरों की टीम और आरपीएफ की टीम भी मौके पर है। हमारे पास एंबुलेंस भी स्टैंडबाय पर हैं, अगर जरूरत पड़ी तो हम उनका इस्तेमाल करेंगे...यात्रियों को मार्गदर्शन देने के लिए मेडिकल बूथ भी यहां मौजूद हैं।#WATCH | Kanchenjunga Express train accident | Divisional Railway Manager (DRM), Katihar Northeast Frontier Railway, Subhendu Kumar Choudhary says, "Restoration work has been going on since night. The trial of an engine was carried out upline towards NJP (New Jalpaiguri Junction)… pic.twitter.com/Ec8Tg38495
— ANI (@ANI) June 18, 2024
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident: West Bengal | Deepak Nigam, DRM Sealdah says, "We have asked about the condition of the passengers from them...The Doctors team and RPF team are also on the spot. We have ambulances also on standby, if needed we will use… pic.twitter.com/XuwXaANGGz
— ANI (@ANI) June 17, 2024