कुत्ते की हत्या का बदला लेने के लिए IIT के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम; तीन लोगों को चाकू से गोदा
कोलकाता आईआईटी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट और सोनारपुर के निवासी ने एक कुत्ते की हत्या का बदला लेने के लिए एक परिवार के तीन लोगों को चाकू से मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी आईआईटी के फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट और सोनारपुर का निवासी है। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोप दर्ज हैं।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता के सोनारपुर से एक आवारा कुत्ते की हत्या के बदले चाकू मारने का मामला सामने आया है। दरअसल आईआईटी-मद्रास के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट और सोनारपुर के निवासी ने एक कुत्ते की हत्या करने का बदला लेने के लिए तीन लोगों को चाकू से मारकर घायल कर दिया। इन तीन लोगों में शख्स उसकी पत्नी और उसका बेटा शामिल है। अब पुलिस ने स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अर्चन भट्टाचार्य बताया जा रहा है।
अर्चन भट्टाचार्य कथित तौर पर कुत्ते की मौत का बदला लेने के लिए चेन्नई से आए थे। उन पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। घायल कपल और उनके बेटे का इलाज कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल में चल रहा है।
घर में घुस जाते थे कुत्ते
जांजकर्ताओं ने इस मामले को लेकर बताया है कि पीड़ित गोबिंदो अधिकारी और सुभाष देबनाथ का परिवार कई सालों से सोनारपुर के चौहाटी इलाके में पड़ोसी के तौर पर रह रहे हैं, उन्हें अपने इलाके में कुत्ते रखने को लेकर शिकायत थी। परिवार ने शिकायत की कि कुत्ते अक्सर उनके घर में घुस आते हैं।अधिकारियों ने इससे पहले भी कथित तौर पर मई में एक आवारा कुत्ते को पीटा था, जिसकी कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,अर्चन ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह यह जानकर क्रोधित हो गया था कि उसके पड़ोसियों ने एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला है।यह भी पढ़ें: 43 साल के हुए माही: क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने दी MS Dhoni को जन्मदिन की बधाई, सलमान खान के साथ काटा केक
यह भी पढ़ें: NIA: दहशत फैलाने के लिए भूपतिनगर में किया गया था विस्फोट, एनआइए ने आरोपपत्र में छह लोगों को बनाया आरोपित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।