Move to Jagran APP

Kolkata Airport: कोलकाता एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF ने चलाया तलाशी अभियान; FIR दर्ज

पिछले सप्ताह शुक्रवार के बाद एक बार फिर सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ईमेल भेजकर धमकी दी गई। एयरपोर्ट के अंदर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है। एयरपोर्ट मैनेजर को मिले धमकी भरे मेल में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है और किसी भी क्षण हवाई अड्डे को उड़ा दिया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 29 Apr 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता एयर पोर्ट को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला। फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पिछले सप्ताह शुक्रवार के बाद एक बार फिर सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ईमेल भेजकर धमकी दी गई। तीन दिन के अंदर दूसरी बार है जब एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अधिकारियों को सोमवार दोपहर धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल प्राप्त होने के बाद तत्काल जांच और तलाशी शुरू कर दी गई।

एयरपोर्ट के अंदर ली गई चप्पे-चप्पे की तलाशी

सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के अंदर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है। एयरपोर्ट मैनेजर को मिले धमकी भरे मेल में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है और किसी भी क्षण हवाई अड्डे को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई। प्रवेश के समय यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआईएसएफ के जवान खोजी कुत्तों के साथ घंटों तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दर्ज कराई FIR

आपको बता दें कि सिर्फ कोलकाता एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य एयरपोर्ट पर भी इस तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। मेल कहां से भेजा जा रहा है, इसके पीछे कौन है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार को भी मिला था धमकी भरा मेल

इस बीच, बार-बार वही धमकी भरे मेल आने से एयरपोर्ट प्रबंधन परेशान हैं। सीआईएसएफ को और भी सतर्क रहने को कहा गया है। शुक्रवार को भी इसी तरह से मेल भेजा गया था लेकिन उस मामले में मेल भेजने वाले की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: 'गरीबों का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा', छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में केंद्र पर जमकर बरसे राहुल गांधी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।