'आपकी बेटी ठीक नहीं है', आरजी कर अस्पताल से पीड़िता के पिता को किए गए तीन फोन कॉल; सामने आए ऑडियो टेप
Kolkata Doctor Case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना को लेकर ऑडियो टेप सामने आए हैं जिसमें अस्पताल की ओर से पीड़िता के पिता को किए गए फोन कॉल की रिकॉर्डिंग है। हालांकि दैनिक जागरण ने ऑडियो क्लिप्स की सत्यता की जांच नहीं की है। कॉल में महिला ने अस्पताल की सहायक अधीक्षक के रूप में फोन किया।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई जूनियर महिला डॉक्टर के पिता को वारदात के बाद अस्पताल से तीन कॉल किए गए थे। उनका ऑडियो टेप सामने आया है। हालांकि, दैनिक जागरण ने इसकी सत्यता की जांच नहीं की है।
पहले ऑडियो टेप में फोन करने वाली मृतका के पिता को अपना परिचय अस्पताल की सहायक अधीक्षक के रूप में देते हुए कह रही हैं- 'आपकी बेटी ठीक नहीं है। क्या आप तुरंत अस्पताल आ सकते हैं?' आशंकित पिता ने इस बारे में और जानना चाहा तो कॉल करने वाली महिला ने कहा, 'वह ठीक नहीं है। हम उसे भर्ती कर रहे हैं। क्या आप जल्दी आ सकते हैं?'
महिला ने सहायक अधीक्षक के तौर पर दिया परिचय
पिता के थोड़ा दबाव देकर पूछने पर उसने कहा, 'जब आप यहां आएंगे तो डॉक्टर आपको बताएंगे कि क्या हुआ है। हमें आपका नंबर मिला तो फोन किया, क्योंकि आप परिवार से हैं।' इसके थोड़ी देर बाद उस महिला ने फिर से फोन करके कहा, 'उसकी हालत बहुत गंभीर है। कृपया जितनी जल्दी हो सके, अस्पताल पहुंचिए।'यह सुनकर पिता और चिंतित हो उठे। उन्होंने फिर से पूछा तो उक्त महिला ने कहा, 'जब आप यहां आएंगे तो डॉक्टर बताएंगे कि क्या हुआ है।' पिता ने जब पूछा कि आप कौन बोल रही हैं तो कॉल करने वाली महिला ने कहा, 'मैं अस्पताल की सहायक अधीक्षक हूं। मैं डॉक्टर नहीं हूं।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।