Move to Jagran APP

Kolkata Doctor Case: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी, कहा- जब तक हमारी बहन को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक नहीं हटेंगे

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बंगाल के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डाक्टरों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही जिससे राज्य में लगातार नौवें दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। सरकारी अस्पतालों में रविवार को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) बंद रहने के कारण मरीजों की भीड़ कम रही।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 18 Aug 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
जूनियर डॉक्टर जारी रखेंगे हड़ताल (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बंगाल के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डाक्टरों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही, जिससे राज्य में लगातार नौवें दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।

सरकारी अस्पतालों में रविवार को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) बंद रहने के कारण मरीजों की भीड़ कम रही, लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों ने आपातकालीन विभाग में सेवाएं जारी रखीं। एक प्रदर्शनकारी चिकित्सक ने कहा कि हम स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करने के पक्ष में नहीं हैं। हम मरीजों की परेशानियों को समझ सकते हैं, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के संदर्भ में हमारा विरोध बहुत प्रासंगिक है।

'हम अपना विरोध जारी रखेंगे'

चिकित्सक ने कहा, क्या हम काम पर आते समय यही अपेक्षा करते हैं? जब तक हमारी बहन को न्याय नहीं मिल जाता और सरकार हमारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर देती, हम अपना विरोध जारी रखेंगे। पारास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार कक्षा के अंदर पाया गया था। इस मामले में अगले दिन एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया था।

जूनियर डाक्टर मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू की जाएगी साथी योजना

इस बीच, घटना के खिलाफ देशभर में हो रहे आंदोलन के बीच बंगाल सरकार ने एक दिन पहले कार्यस्थलों, विशेष रूप से सरकारी अस्पतालों में महिला डाक्टरों व कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में रात्रि पाली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात्रि साथी योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत महिला सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की जाएगी।

राज्य सरकार ने अलार्म उपकरण के साथ एक मोबाइल ऐप विकसित करने का भी निर्णय लिया है, जिसे महिलाएं डाउनलोड कर सकेंगी और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित स्थानीय पुलिस थानों के साथ संपर्क करने के लिए इसका उपयोग कर सकेंगी। जहां भी संभव होगा, महिलाओं से रात्रि पाली में ड्यूटी नहीं लेने की कोशिश की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।