कोलकाता कांड का आरोपी संजय राय बोला- मैं बिल्कुल निर्दोष हूं, पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने मुझे फंसाया
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की सुनवाई सियालदह कोर्ट में शुरू हो चुकी है। पेशी से लौटते वक्त मुख्य आरोपी संजय राय ने कहा मैं आपको बता रहा हूं कि यह विनीत गोयल (पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त) था जिसने पूरी घटना (आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या) की साजिश रची और मुझे फंसाया है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले पर सोमवार से कोलकाता की सियालदह अदालत में बंद दरवाजों के पीछे सुनवाई शुरू हो गई। अदालत के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन मृतका के पिता व उनके पड़ोसी के बयान गवाह के तौर पर दर्ज किए गए।
तीन घंटे चली अदालत की कार्यवाही
मालूम हो कि घटना के सामने आने के बाद इन्हीं पड़ोसी ने अपना परिचय मृतका के काकू के तौर पर दिया था। मामले में मुख्य आरोपित सिविक वालंटियर संजय राय को भी अदालत में पेश किया गया। करीब तीन घंटे तक अदालती कार्यवाही चली।
अदालत से बाहर निकलने पर मृतका के पिता और पड़ोसी व्यक्ति ने मामले के विचाराधीन होने के कारण कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। मालूम हो कि इस मामले पर छुट्टी के दिनों को छोड़कर रोजाना सुनवाई होगी। इस केस में कुल 51 गवाह हैं। धीरे-धीरे उन सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे।
तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने मुझे फंसाया मुख्य आरोपित
दूसरी तरफ अदालत में सुनवाई के बाद वापस कैदियों के वैन में चढ़ाए जाते वक्त मुख्य आरोपित संजय राय ने चीखते हुए खुद को फिर निर्दोष बताया। उसने कहा कि कोलकाता पुलिस के आयुक्त रहे विनीत गोयल और कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के विशेष उपायुक्त ने साजिश करके उसे मामले में फंसाया है।राज्य सरकार ने भी उनका समर्थन किया है। मालूम हो कि विनीत गोयल को जूनियर डॉक्टरों की मांग पर ममता सरकार हटा चुकी है। कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के विशेष उपायुक्त के पद पर विदित राज बुंदेश हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।