Kolkata Doctor Case: संजय रॉय का जेल में हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, CBI जांच में अहम साबित होंगी आरोपित से जुड़ी 53 चीजें
कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में आरोपित संजय रॉय का जेल में पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। रॉय की मेडिकल रिपोर्ट सबूत के तौर पर इस्तेमाल की जाएगी जिसमें उसके कई हिस्सों पर लगे चोटों का जिक्र है। सीबीआइ जल्द ही अदालत में अपनी चार्जशीट पेश करने वाली है। दरअसल शनिवार को तकनीकी कारणों से इस टेस्ट को टाल दिया गया था।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में रविवार को मुख्य आरोपित संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में किया गया जहां वह बंद है।
अनूप दत्त का भी पॉलीग्राफ टेस्ट
शनिवार को तकनीकी कारणों से इस टेस्ट को टाल दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में सीबीआइ के कार्यालय में चार प्रशिक्षु चिकित्सकों व संजय रॉय के करीबी सिविक वालंटियर अनूप दत्त का भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। शनिवार को अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष समेत चार प्रशिक्षु चिकित्सकों का पालीग्राफ टेस्ट किया गया था। इस दिन संदीप घोष का भी पालीग्राफ टेस्ट किए जाने की बात कही गई है।
क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट?
दिल्ली की केंद्रीय फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से पॉलीग्राफ विशेषज्ञों का एक दल जांच करने के लिए कोलकाता पहुंचा है। बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान व्यक्ति द्वारा प्रश्नों के उत्तर दिए जाते समय एक मशीन की मदद से उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापा जाता है और यह पता लगाया जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ।जांच में अहम साबित होंगी आरोपित से जुड़ी 53 चीजें
मामले की जांच में सीबीआइ ने 53 सबूत एकत्र किए हैं, जो जांच में अहम साबित होंगे। इनमें डिजिटल सबूत, सीसीटीवी फुटेज और फारेंसिक रिपोर्ट अहम है। इनमें संजय के पास से मिली नौ चीजें भी शामिल हैं। इनमें उसके कपड़े, अंडरगारमेंट्स और सैंडल शामिल हैं, जो उसने जुर्म के वक्त पहने थे। इसके अलावा रॉय का मोबाइल टावर लोकेशन भी शामिल है, जिससे पता चलता है कि वह वारदात के वक्त वहीं पर मौजूद था। उसकी बाइक और हेलमेट को भी सबूत के तौर पर जब्त किया गया है।
रॉय की मेडिकल रिपोर्ट बनेगा सबूत
इसके अलावा 40 और महत्वपूर्ण चीजें हैं जो राज्य फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने अपराधस्थल से एकत्र की थीं। रॉय के क्लोन मोबाइल फोन से डेटा निकालना एक और महत्वपूर्ण कदम है। रॉय की मेडिकल रिपोर्ट भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल की जाएगी, जिसमें उसके कई हिस्सों पर लगे चोटों का जिक्र है। सीबीआइ जल्द ही अदालत में अपनी चार्जशीट पेश करने वाली है।यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस में CJI के सवालों पर जवाब नहीं दे पाए ममता के वकील कपिल सिब्बल; शव मिलने से लेकर अब तक कब क्या हुआ?यह भी पढ़ें: जब CJI चंद्रचूड़ को अस्पताल के फर्श पर सोना पड़ा, कोलकाता मर्डर केस की सुनवाई के दौरान सुनाया किस्सा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।