Move to Jagran APP

कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपांकर दत्त बने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता हाई कोर्ट के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की नियुक्ति बॉम्बे हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पद पर हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Updated: Fri, 24 Apr 2020 05:55 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपांकर दत्त बने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 28 को लेंगे शपथ
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता हाई कोर्ट के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की नियुक्ति बॉम्बे हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पद पर हो गई है। गत दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति पर मोहर लगा दी है। दीपंकर दत्ता कोलकाता से  2000 किलोमीटर की सड़क यात्रा तय कर मुंबई पहुंचेंगे। संभवत 28 अप्रैल को वह शपथ लेंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से उनका नाम सिफारिश के लिए गया था।

वहीं हाई कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश भूषण धर्माधिकारी का कार्यकाल 27 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। वहीं 55 वर्षीय न्यायाधीश दीपंकर दत्ता पिछले 14 वर्षों से कोलकाता हाई कोर्ट में स्थायी न्यायाधीश के रूप में सेवारत हैं। न्यायाधीश दीपंकर दत्ता जहां कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश दिवंगत सालिक कुमार दत्ता के पोते हैं तो वहीं वे सु्प्रीम कोकर्ट के पूर्व न्यायाधीश अमिताव रॉय के जेठ भी हैं। वहीं उन्होंने 1949 में एलएलबी की डिग्री के साथ ही अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।

मुख्यत: उन्होंने कोलकाता हाई कोर्ट में कई वर्षों तक वकालत भी की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और अन्य राज्यों की अदालतों में गठन और कानूनों के महत्वपूर्ण मामलों में भी कई तर्क दिए हैं। वहीं वे 22 जून 2006 से कोलकाता हाई कोर्ट मुख्य न्यायमूर्ति के पद पर कार्यरत हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।