Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोलकाता मेट्रो बिजली कटने को लेकर कर रहा नई तकनीक का उपयोग, अब यात्रियों को बीच रास्ते में फंसने पर नहीं होगी परेशानी

कोलकाता मेट्रो रेलवे बैट्री आधारित ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है जिसके जरिए अचानक बिजली ठप पड़ जाने की स्थिति में यात्रियों से भरी ट्रेन को नजदीकी स्टेशन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह तकनीक देश में पहली बार इस्तेमाल की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Mon, 10 Jun 2024 04:03 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता मेट्रो बिजली कटने को लेकर कर रहा नई तकनीक का उपयोग (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता मेट्रो रेलवे बैट्री आधारित ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है, जिसके जरिए अचानक बिजली ठप पड़ जाने की स्थिति में यात्रियों से भरी ट्रेन को नजदीकी स्टेशन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह तकनीक देश में पहली बार इस्तेमाल की जा रही है। उत्तर से दक्षिण तक कोलकाता को जोड़ने वाले दक्षिणेश्वर- न्यू गरिया कारिडोर (ब्लू लाइन) पर ‘बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम’ (बीईएसएस) लगाया जा रहा है जिसके इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

कोलकाता मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऊर्जा खपत में सुधार करने वाली यह सुविधा देश में इस तरह की अनूठी पहल होगी। कोलकाता में भारत की सबसे पुरानी मेट्रो सेवा ब्लू लाइन में यह नई तकनीक ‘इनवर्टर और एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी के संयोजन’ से तैयार होगी।

एसीसी नई पीढ़ी की उन्नत ऊर्जा भंडारण तकनीक है, जो विद्युत ऊर्जा को इलेक्ट्रोकेमिकल या रासायनिक ऊर्जा के रूप में संग्रहीत कर सकती है और आवश्यकता पड़ने पर इसे वापस विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकती है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक के बजट परिव्यय के साथ राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैटरी भंडारण कार्यक्रम को मंजूरी दी थी। इसका उपयोग सबसे पहले कोलकाता मेट्रो में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Manipur: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के काफिले पर घात लगाकर उग्रवादियों ने किया हमला, कई राउंड की फायरिंग

यह भी पढ़ें- PM Modi to Justin Trudeau: नम्र लहजे में कड़ा संदेश, पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो के 'बधाई' पोस्ट पर कुछ इस तरह दी प्रतिक्रिया