Kolkata Murder Case: 'आरोपियों को मिलना चाहिए मृत्युदंड', रामदास आठवले बोले- फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाएं मुकदमा
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना में शामिल लोगों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को ऐसे अपराधों से निपटने के लिए कठोर कानून की आवश्यकता पर जोर दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने यह भी कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के आरोपितों को फास्ट-ट्रैक अदालतों में मुकदमा चलाना चाहिए।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की स्नातकोत्तर ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना में शामिल लोगों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को ऐसे अपराधों से निपटने के लिए कठोर कानून की आवश्यकता पर जोर दिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने यह भी कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के आरोपितों को फास्ट-ट्रैक अदालतों में मुकदमा चलाना चाहिए।
परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री कोलकाता राजभवन में जन आरोग्य पर आयोजित एक परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महिला चिकित्सक की मौत एक दर्दनाक घटना है।फिलहाल, सीबीआई घटना की जांच कर रही है। दोषी या दोषियों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ भी आरोप सामने आए हैं, जहां इस महीने की शुरुआत में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव बरामद किया गया था। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक कृत्य में शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।