Kolkata Murder Case: संदीप घोष के पास करोड़ों की दौलत, कोलकाता में 3 आलीशान फ्लैट, पत्नी के नाम पर दो घर; ईडी का दावा
Kolkata Murder Case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और मर्डर के बाद से ही हडकंप मचा हुआ है। इसी बीच कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पर ईडी और सीबीआई ने शिकंजा कसा है। इसी बीच ईडी ने दावा किया है कि संदीप घोष के पास करोड़ों की दौलत है। उनकी पत्नी के नाम दो फ्लैट हैं जो सरकार की उचित मंजूरी के बिना खरीदे गए।
एजेंसी, कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की पत्नी के पास बंगाल सरकारी मंजूरी के बिना खरीदी गई दो अचल संपत्तियां हैं। इस बात का दावा ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने किया है। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच में सीबीआई और ईडी द्वारा रोज नए खुलासे किए जा रहे हैं।
संदीप घोष की पत्नी के नाम पर दो पॉश इलाके में दो फ्लैट
ईडी ने बताया कि जांच के दौरान संदीप घोष के घर की संपत्ति से जुड़े कई डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। इनसे जानकारी मिलती है कि संदीप घोष की पत्नी संगीता घोष के नाम पर दो फ्लैट और एक फॉर्महाउस भी है। यह अचल संपत्ति बंगाल सरकार की उचित मंजूरी के बिना खरीदे गए। यही नहीं, तलाशी के दौरान पता चला है कि संदीप घोष के पास करोड़ों की संपत्ति है। ईडी के अनुसार उनके पास कोलकाता में एक दो नहीं, बल्कि तीन आलीशान फ्लैट हैं। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में भी उनका एक फ्लैट है।
2021 में संगीता घोष बनी थीं मेडिकल कॉलेज की असि. प्रोफेसर
अहम बात यह है कि पत्नी डॉ. संगीता घोष को डॉ. संदीप घोष द्वारा संपत्ति खरीदने के लिए साल 2021 में कार्योत्तर अनुमति दी गई थी। इसी अवधि के दौरान संदीप घोष को मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल बनाया गया था। उनकी पत्नी डॉक्टर संगीता घोष को असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्थ किया गया।डिजिटल उपकरण व अन्य डॉक्यूमेंट्स भी जब्त
ईडी ने यह भी बताया कि जांच के दौरान संदीप घोष से संबंधित कई डिजिटल उपकरण और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इन डॉक्यूमेंट्स को संदेह के आधार पर जब्त किया गया। क्योंकि ये संपत्तियां गलत तरीके से होने वाली आय से खरीदी गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।