Move to Jagran APP

Kolkata News: हावड़ा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार; BSF ने करोड़ों के सोने की तस्करी में इंजीनियर को किया अरेस्ट

इस सफलता पर बीएसएफ डीआईजी ने अपने जवानों की सतर्कता की सराहना की। उन्होंने स्थानीय निवासियों से सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी होने पर बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर देने का अनुरोध किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी ।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 19 Nov 2024 10:13 PM (IST)
Hero Image
फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में हावड़ा से गिरफ्तार आरोपित। (Photo Jagran)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हावड़ा सिटी पुलिस की टीम ने मंगलवार को शहर के बेलूर थाना इलाके में एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 22 मोबाइल फोन, दो लैपटाप, 10,810 रुपये नकद, प्रिंटर, वाईफाई राउटर आदि जब्त किए हैं।

ओम अपार्टमेंट में छापेमारी

हावड़ा सिटी पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग इस कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को कई खेल सट्टेबाजी साइटों में पैसा निवेश करके खेलने के लिए लुभाते थे। इसके कारण लोगों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता था। इस संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर सिटी पुलिस की टीम ने बेलूर में जीटी रोड स्थित ओम अपार्टमेंट में छापेमारी की, जहां से सभी को पकड़ा गया। बेलूर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिविल इंजीनियर को गिरफ्तार

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास सोमवार को तस्करी को नाकाम कर 50 सोने के बिस्कुटों की बड़ी खेप के साथ एक सिविल इंजीनियर को गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि पांचवीं बटालियन की सीमा चौकी तेंतुलबेरिया के जवानों ने एक खुफिया सूचना पर सीमावर्ती अंचलपाड़ा गांव में विशेष अभियान चलाकर सिविल इंजीनियर को सोने के साथ दबोचा।

संदिग्ध घर के बाहर निगरानी

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के प्रवक्ता व डीआईजी एनके पांडे ने बताया कि बांग्लादेश से तस्करी कर लाए गए इन सोने के बिस्कुटों को वह आगे डिलीवरी के लिए सोना वाहक को देने की फिराक में था। जब्त सोने का वजन 5.9 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 4.36 करोड़ रुपये से अधिक है। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी के बारे में एक विशिष्ट सूचना पर जवानों ने अंचलपाड़ा/पोंचपोटा गांव में एक संदिग्ध घर के बाहर निगरानी शुरू की।

50 सोने के बिस्किट बरामद

बीएसएफ जवानों को देखकर तस्कर ने अपने घर के पीछे के गेट से भागने की कोशिश की। इसके बाद जवान ने हवा में खाली राउंड फायर किया। इससे तस्कर घबरा गया और उसे पकड़ लिया गया। तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद एक बैग में रखे काले रंग के कपड़े की बेल्ट में लिपटे 50 सोने के बिस्किट बरामद किए गए।

बांग्लादेश से सोने की खेप मिलती है

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सिविल इंजीनियर है जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में तस्करी में लिप्त हो गया। उसने आगे खुलासा किया कि जब भी उसे बांग्लादेश की तरफ से सोने की खेप मिलती वह एक-दो घंटे तक इसे अपने पास रखता और उसके बाद अज्ञात सोना वाहक उससे खेप आगे की डिलीवरी के लिए ले जाता, जिसके लिए उसे 500 से 1000 रुपये मिलते थे। गिरफ्तार व्यक्ति को सोने के साथ आगे की कार्यवाही के लिए डीआरआई, कोलकाता को सौंप दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।