Kolkata News: हावड़ा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार; BSF ने करोड़ों के सोने की तस्करी में इंजीनियर को किया अरेस्ट
इस सफलता पर बीएसएफ डीआईजी ने अपने जवानों की सतर्कता की सराहना की। उन्होंने स्थानीय निवासियों से सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी होने पर बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर देने का अनुरोध किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी ।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हावड़ा सिटी पुलिस की टीम ने मंगलवार को शहर के बेलूर थाना इलाके में एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 22 मोबाइल फोन, दो लैपटाप, 10,810 रुपये नकद, प्रिंटर, वाईफाई राउटर आदि जब्त किए हैं।
ओम अपार्टमेंट में छापेमारी
हावड़ा सिटी पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग इस कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को कई खेल सट्टेबाजी साइटों में पैसा निवेश करके खेलने के लिए लुभाते थे। इसके कारण लोगों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता था। इस संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर सिटी पुलिस की टीम ने बेलूर में जीटी रोड स्थित ओम अपार्टमेंट में छापेमारी की, जहां से सभी को पकड़ा गया। बेलूर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिविल इंजीनियर को गिरफ्तार
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास सोमवार को तस्करी को नाकाम कर 50 सोने के बिस्कुटों की बड़ी खेप के साथ एक सिविल इंजीनियर को गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि पांचवीं बटालियन की सीमा चौकी तेंतुलबेरिया के जवानों ने एक खुफिया सूचना पर सीमावर्ती अंचलपाड़ा गांव में विशेष अभियान चलाकर सिविल इंजीनियर को सोने के साथ दबोचा।