Move to Jagran APP

'मुद्दा बाइक पार्किंग का था', सुवेंदु अधिकारी के आरोप पर कोलकाता पुलिस का जवाब, कहा- स्थिति नियंत्रण में है

Bengal News बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल पुलिस पर आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया है। पुलिस ने कहा कि काली पूजा विसर्जन जुलूस पर कोई हमला नहीं किया गया। पुलिस ने ये भी बताया कि मुद्दा बाइक की पार्किंग को लेकर था। पुलिस ने समय रहते स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।

By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Sat, 02 Nov 2024 04:36 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता पुलिस ने खारिज किए सुवेंदु के आरोप (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने वीडियो में काली पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कोलकाता के मुस्लिम बहुल राजाबाजार इलाके में हमले व अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। हालांकि, कोलकाता पुलिस ने उनके दावे को खारिज कर दिया है।

बाइक पार्किंग का था मामला

पुलिस ने कहा कि घटना के बारे में एक फर्जी कहानी बनाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि काली पूजा विसर्जन जुलूस पर कोई हमला नहीं किया गया। मुद्दा बाइक की पार्किंग से जुड़ा था, जिसके कारण दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हुआ और आगे बढ़ गया। पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया।

बीजेपी नेता ने लगाया आरोप

पुलिस ने दावा किया कि निर्धारित काली पूजा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के पूरा हुआ। इससे पहले सुवेंदु ने शुक्रवार देर रात एक्स पर घटना का वीडियो साझा करते हुए कोलकाता पुलिस पर नींद में रहने का आरोप लगाया।

बता दें कि बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने लिखा था कि बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है। कोलकाता के राजाबाजार में मां काली के विसर्जन जुलूस पर हमला किया गया। नारकेलडांगा थाने की पुलिस कार्रवाई करने और भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही।

अगर आप अभी भी अपनी गहरी नींद से नहीं जागे हैं तो आम और निर्दोष भारतीयों के हित में तुरंत केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध किया, जो बार-बार बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का शिकार हो रहे हैं।

सुवेंदु के वीडियो का पुलिस ने दिया जवाब

इन आरोपों के बाद शनिवार तड़के कोलकाता पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इंटरनेट मीडिया पर नारकेलडांगा में हुई घटना के बारे में एक फर्जी कहानी बनाने की कोशिश की गई है।

ये भी पढ़ें:

West Bengal: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के बाद बवाल, आरोपी को भीड़ ने मार डाला; परगना में महिला TMC विधायक की पिटाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।