'मुद्दा बाइक पार्किंग का था', सुवेंदु अधिकारी के आरोप पर कोलकाता पुलिस का जवाब, कहा- स्थिति नियंत्रण में है
Bengal News बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल पुलिस पर आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया है। पुलिस ने कहा कि काली पूजा विसर्जन जुलूस पर कोई हमला नहीं किया गया। पुलिस ने ये भी बताया कि मुद्दा बाइक की पार्किंग को लेकर था। पुलिस ने समय रहते स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।
बाइक पार्किंग का था मामला
बीजेपी नेता ने लगाया आरोप
पुलिस ने दावा किया कि निर्धारित काली पूजा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के पूरा हुआ। इससे पहले सुवेंदु ने शुक्रवार देर रात एक्स पर घटना का वीडियो साझा करते हुए कोलकाता पुलिस पर नींद में रहने का आरोप लगाया।Appeasement politics at its height.
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) November 1, 2024
Maa Kali's immersion procession attacked at Rajabazar; Kolkata.
Narkeldanga Police failed to act and protect the devotees. @CPKolkata if you are yet not waking up from your deep slumber then request for the deployment of CAPF immediately in… pic.twitter.com/ozloVligwJ
अगर आप अभी भी अपनी गहरी नींद से नहीं जागे हैं तो आम और निर्दोष भारतीयों के हित में तुरंत केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध किया, जो बार-बार बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का शिकार हो रहे हैं।