Kolkata News: अब कोलकाता पुलिस सीखेगी फ्रेंच भाषा, विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग
शी पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर अब कोलकाता पुलिस को फ्रेंच भाषा की ट्रेनिंग दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय लालबाजार के अधिकारियों का कहना है कि कोलकाता आने वाले विदेशियों में से ज्यादातर अंग्रेजी समझते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अंग्रेजी बोलने में सहज नहीं हैं।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 27 Dec 2022 06:42 PM (IST)
कोलकाता, राज्य ब्यूरो: विदेशी पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर अब कोलकाता पुलिस को फ्रेंच भाषा की ट्रेनिंग दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय लालबाजार के अधिकारियों का कहना है कि कोलकाता आने वाले विदेशियों में से ज्यादातर अंग्रेजी समझते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अंग्रेजी बोलने में सहज नहीं हैं। उनमें से कुछ जर्मन में और कुछ फ्रेंच में सहज महसूस करते हैं। फ्रांस के अलावा इटली या बेल्जियम के पर्यटक भी अंग्रेजी के बजाय फ्रेंच बोल सकते हैं। इसलिए अगर पुलिस अधिकारी अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच बोलने में सहज होंगे तो विदेशियों के लिए भी फायदेमंद होगा।
पुलिसवालों के लिए फ्रेंच भाषा का कोर्स होगा शुरू
इसके लिए लालबाजार ने खास इंतजाम किया है। कोलकाता पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग विंग और फ्रेंच कल्चरल सेंटर एलायंस फ्रांसेइस डु कोलकाता फ्रेंच भाषा का कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। लालबाजार में हाल में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मीनारायण मीणा और संयुक्त पुलिस आयुक्त शंखशुभ्र चक्रवर्ती और एलियांज फ्रैंकेइस डू कोलकाता के निदेशक निकोला फासिनो की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
प्राथमिक स्तर पर होगा सर्वाइवल कोर्स
प्राथमिक स्तर पर बातचीत के लिए यह ‘सर्वाइवल कोर्स’ शुरू किया जा रहा है। लालबाजार और एलायंस फ्रांसेइस कोलकाता के बीच हुए समझौते के मुताबिक फ्रेंच सीखने के इच्छुक पुलिसकर्मी और अधिकारी कोर्स की लागत का 50 प्रतिशत खुद देंगे। बाकी का खर्च कोलकाता पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग विंग उठाएगी। फ्रेंच की कक्षाएं 14 जनवरी से शुरू होंगी।विदेशी पर्यटकों के लिए पुलिस की ट्रेनिंग
लालबाजार के अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों में कोलकाता में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। पहले भी यह देखा गया था कि विदेशी लोग सड़क पर दिशा-निर्देश लेने या किसी जगह के बारे में जानने के लिए पुलिस की मदद लेते हैं। कई बार ऐसा देखा जाता है कि पुलिसकर्मी ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं। साथ ही देश के कई प्रांतों के लोग अक्सर दूसरे गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी के बजाय अंग्रेजी को तरजीह देते हैं। यदि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने भी जाते हैं, तो भी कई पुलिसकर्मी और अधिकारी अंग्रेजी के साथ सहज नहीं होते हैं। इसके मद्देनजर कुछ साल पहले, कोलकाता पुलिस के अधिकारी अंग्रेजी शिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ब्रिटिश काउंसिल और लालबाजार के संयुक्त प्रयास ‘स्पोकन इंग्लिश’ कोर्स आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ईडी का बड़ा दावा, प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में हुआ 500 करोड़ से अधिक का घोटाला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।