Move to Jagran APP

Kolkata: थाने से चोरी हुईं तीन गाड़ियां, सुनकर हाई कोर्ट भी हैरान; पढ़ें क्या है पूरा मामला

Kolkata कोलकाता में अनोखा मामला सामने आया है जिस पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी हैरानी जताई है। एक शख्स ने अपनी गाड़ियां छुड़ाने के लिए पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने गाड़ियां जब्त कर थाने में खड़ी कर ली थीं। अब गाड़ियां थाने से भी चोरी हो गई हैं जिसके बाद शख्स ने कलकत्ता हाई कोर्ट मे शिकायत दर्ज कराई है।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
कोर्ट ने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का ब्यौरा मांगा है। (File Image)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। जब्ती के बाद कोलकाता के बागुईआटी थाना परिसर में लाकर रखी गईं तीन-तीन गाड़ियां चोरी हो गईं। कलकत्ता हाई कोर्ट भी इसे लेकर हैरान है। इसे लेकर उक्त थाने के पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि थाना अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। हाई कोर्ट ने बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट से भी इस पर रिपोर्ट मांगी है। मालूम हो कि बागुईआटी थाना इसी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आता है। वहां के पिछले सात वर्षों के थानेदारों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। वहां के वर्तमान सभी पुलिसकर्मियों का भी ब्योरा मांगा गया है। इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 12 दिसंबर को होगी।

क्या है मामला?

पापुन भट्टाचार्य नामक व्यक्ति ने इसे लेकर हाई कोर्ट में मामला किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी कई गाड़ियां हैं, जिनका व्यावसायिक कार्यों में इस्तेमाल होता है। पापुन ने 2017 में एक व्यक्ति को पांच गाड़ियां दी थीं। वह उन गाड़ियो को लौटा नहीं रहा था, जिस पर पापुन ने बागुइआटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने तीन गाड़ियां उक्त व्यक्ति से जब्त की थीं। पुलिस ने बताया था कि जब्ती के बाद गाड़ियों को बागुइआटी थाना परिसर में लाकर रखा गया है। पापुन ने कानूनी प्रक्रिया के तहत अपनी गाड़ियां उन्हें वापस पाने के लिए पापुन ने निचली अदालत में आवेदन किया।

पुलिस ने कहा- चोरी हो गईं गाड़ियां

अदालत ने पुलिस को पापुन को उनकी गाड़ियां लौटाने का आदेश दिया, जिस पर पुलिस की ओर से अदालत को सूचित किया गया कि गाड़ियां थाना परिसर से चोरी हो गई हैं। इसके बाद पापुन ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।