Kolkata: चुनाव आयोग की वेबसाइट से TMC MLA का हलफनामा गायब, विधायक जाकिर हुसैन के पास से मिले थे 11 करोड़ रुपये
TMC के विधायक जाकिर हुसैन के घर और फैक्ट्री से करोड़ों रुपये की बरामदगी को लेकर जहां एक तरफ राज्य में हड़कंप मच गया है वहीं इस बीच केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट से वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए उनका चुनावी हलफनामा गायब है।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 14 Jan 2023 09:02 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पूर्व मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के विधायक जाकिर हुसैन के घर और फैक्ट्री से करोड़ों रुपये की बरामदगी को लेकर जहां एक तरफ राज्य में हड़कंप मच गया है, वहीं इस बीच केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट से वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए उनका चुनावी हलफनामा गायब है।
हलफनामें में गलत जानकारी
हालांकि, वेबसाइट में 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जाकिर हुसैन की ओर से दायर हलफनामा मौजूद है। 2016 के हलफनामे के मुताबिक उस वक्त विधायक के परिवार की सालाना आय 1.89 करोड़ रुपये और कुल संपत्ति 27 करोड़ रुपये थी। इस बारे में आयोग का कहना है कि अगर ऐसा मामला है तो यह संभवत: तकनीकी समस्या के कारण हुआ होगा।
चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन
आयोग ने मामले को देखने का आश्वासन दिया है। जाकिर से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल आयोग का मामला है। मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता। बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय एजेंसी ने बंगाल के पूर्व मंत्री और मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर से विधायक जाकिर हुसैन के घर व फैक्ट्री से 11 करोड़ रुपये बरामद किए थे।आयकर विभाग ने की थी छापेमारी
आयकर विभाग के अधिकारियों ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ गत बुधवार व गुरुवार को मुर्शिदाबाद और कोलकाता की कुल 28 जगहों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने इस मामले में उन्हें कोलकाता में तलब किया है। उन्हें अगले सप्ताह पेश होने को कहा गया है। उन्हें पिछले पांच साल की आय के दस्तावेज और कारोबार से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: Fact Check : राहुल गांधी ने पगड़ी पहनने से नहीं किया था इनकार, वायरल दावा राजनीतिक दुष्प्रचार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।