West Bengal Election 2024 LIVE: पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण की 7 सीटों पर मतदान जारी, आठ वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
West Bengal Election 2024 LIVE पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। आरामबाग बनगांव बैरकपुर हावड़ा हुगली सेरामपुर और उलुबेरिया में आज मतदान जारी है। इस चरण में कुछ दिलचस्प मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी की सीट पर भी लोगों की नजर बनी हुई है।
रथिन चक्रवर्ती ने डाला अपना वोट
#WATCH | West Bengal: Howrah BJP Candidate Rathin Chakraborty casts his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling station in Howrah.
— ANI (@ANI) May 20, 2024
TMC has fielded its sitting MP Prasun Banerjee from this seat. pic.twitter.com/7y0Ss09w0b
दो-तीन जगहों पर मिली धमकियां- लॉकेट चटर्जी
हुगली से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है...दो-तीन जगहों पर धमकियां मिली हैं...कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं लेकिन उन पर काम चल रहा है। मैं यहां धनियाखाली में हूं और स्थिति अच्छी है...भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान हो रहा है...हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा।#WATCH | West Bengal: BJP MP and candidate from Hooghly, Locket Chatterjee says, "Everything is going on fine...There were threats at 2-3 places...EVM machines are not working at a few locations but work is going on those...I am here at Dhaniakhali and the situation is… pic.twitter.com/894w6gDBK7
— ANI (@ANI) May 20, 2024