Lok Sabha Election 2024: 'बंगाल में अपनी कमजोरियों को स्वीकार करे कांग्रेस', TMC ने सीट बंटवारे पर दी नसीहत
आज विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें TMC समेत कई दलों ने शिरकत नहीं की। इस बीच टीएमसी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बंगाल में अपनी सीमाओं को स्वीकार करना चाहिए और राज्य में उन्हें राजनीतिक लड़ाई का नेतृत्व करने की अनुमति देनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि हम विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीटीआई, कोलकाता। 2024 के चुनाव में NDA का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है। हालांकि, इस गठबंधन में शामिल दलों के बीच नाराजगी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। आज विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें TMC समेत कई दलों ने शिरकत नहीं की।
TMC ने कांग्रेस को दी नसीहत
इस बीच टीएमसी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बंगाल में अपनी सीमाओं को स्वीकार करना चाहिए और राज्य में उन्हें राजनीतिक लड़ाई का नेतृत्व करने की अनुमति देनी चाहिए।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लिए प्रतिबद्ध हैं हम- TMC
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'INDI' गठबंधन के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के CM नीतीश कुमार ने ठुकराया संयोजक का प्रस्तावतृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि हम विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लिए प्रतिबद्ध हैं और भाजपा को हराने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम ईमानदारी से चाहते हैं कि कांग्रेस नेतृत्व अपनी बंगाल इकाई की सीमाओं और कमजोरियों को स्वीकार करे और टीएमसी को राज्य में लड़ाई का नेतृत्व करने की अनुमति दे।
TMC ने बयान जारी कर दी थी जानकारी
बता दें कि एक दिन पहले ही टीएमसी ने ममता बनर्जी के वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर जानकारी दी थी। टीएमसी ने एक बयान में बताया था कि ममता बनर्जी वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि वह पहले से ही अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।TMC ने दो सीटों की पेशकश की थी
बता दें कि टीएमसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे के आधार पर कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में दो सीटों की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस ने TMC की इस पेशकश को ठुकरा दिया। TMC नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा था कि अगर बातचीत विफल रही तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Politics: क्या उदयनिधि बनेंगे तमिलनाडु के डिप्टी सीएम? मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिया ये जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।