Lok Sabha Elections 2024: आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी गायक पवन सिंह, भाजपा ने पश्चिम बंगाल से इन्हें दिया टिकट
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। भाजपा ने अपनी पहली सूची में पश्चिम बंगाल से 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने आसनसोल से भोजपुरी गायक पवन सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं पार्टी ने निशिथ प्रमाणिक को कूच बिहार से टिकट दिया है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम बंगाल सहित 16 राज्यों के 195 प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली सूची में बंगाल की 42 में से 20 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व सिंगर पवन सिंह को आसनसोल सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।
वहीं, बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी को भाजपा ने पूर्व मेदिनीपुर जिले की कांथी सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां से अभी उनके वयोवृद्ध पिता शिशिर अधिकारी सांसद हैं।
पवन सिंह के नाम पर कई दिनों से चल रही थी चर्चा
पवन सिंह को आसनसोल से टिकट देने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी। आसनसोल में पवन सिंह का बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा से मुकाबला हो सकता है। शत्रुघ्न सिन्हा राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल के टिकट पर आसनसोल से बाबुल सुप्रियो के इस्तीफ के बाद हुए उपचुनाव में जीते थे और फिलहाल सांसद हैं। इस बार भी तृणमूल फिर से उन्हें उतारने की तैयारी में है, ऐसे में आसनसोल में दो फिल्मी स्टार यानी पवन सिंह व बिहारी बाबू आमने-सामने हो सकते हैं।कई नए चेहरों को मिला मौका
भाजपा ने पहली सूची में कई नए चेहरों के साथ 2019 के पिछले चुनाव में बंगाल में जिन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, ज्यादातर उन्हीं नेताओं पर फिर से दांव लगाया है। चार विधायकों को भी टिकट दिया गया है। हालांकि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जान बारला का टिकट कट गया है। उनकी जगह पार्टी ने तीन बार के विधायक व विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा को अलीपुरद्वार सीट से प्रत्याशी बनाया है।
नए चेहरों में कोलकाता की जादवपुर सीट से पार्टी ने डा अनिर्बान गांगुली को टिकट दिया है, जो भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। गांगुली श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन के भी निदेशक हैं। हावड़ा सदर सीट से पार्टी ने तृणमूल छोड़कर भाजपा में आने वाले और हावड़ा के पूर्व मेयर रहे डा रथिन चक्रवर्ती को प्रत्याशी बनाया है।
सुकांत को बालुरघाट से ही टिकट
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बालुरघाट से सांसद डा सुकांत मजूमदार को उसी सीट से उतारा गया है। इसी तरह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक को कूचबिहार से, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डा सुभाष सरकार को बांकुड़ा और केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर को बनगांव से अपनी-अपनी सीट से ही फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह 2019 में चुनाव जीतने वाले खगेन मुर्मु को मालदा उत्तर से, जगन्नाथ सरकार को राणाघाट से, लाकेट चटर्जी को हुगली से, ज्योतिर्मय सिंह महतो को पुरुलिया से, सौमित्र खां को बिष्णुपुर से ही टिकट दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।