Move to Jagran APP

महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे को भेजा कानूनी नोटिस, कहा- भाजपा सांसद ने मेरे खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए

तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे को भेजा कानूनी नोटिस भेजा है। निशिकांत ने महुआ पर पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने और एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था। महुआ ने कहा कि भाजपा सांसद ने उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं। उन्होंने वकील अनंत देहाद्रई पर अश्लील मैसेज भेजने व घर से सामान चुराने का आरोप लगाया है।

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 16 Oct 2023 06:55 PM (IST)
Hero Image
TMC MP महुआ मोइत्रा ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को भेजा कानूनी नोटिस
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पैसे लेकंर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने झूठे व अपमानजनक आरोपों को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि रविवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर महुआ पर पैसे और उपहार के बदले विदेश में बसे उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी के हितों के लिए संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है।

महुआ मोइत्रा को निलंबित करने की मांग

निशिकांत ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि दिल्ली के एक अधिवक्ता अनंत देहाद्रई ने पूरी पड़ताल की है और लोकसभा में महुआ की ओर से पूछे गए सवालों का लिंक अटैच किया है। उन्होंने टीएमसी सांसद के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की है। वकील अनंत ने इस मामले में महुआ के खिलाफ जांच को लेकर सीबीआइ को पत्र लिखा है।

पहले भी निशिकांत से हो चुकी महुआ की है झड़प

सोमवार को भेजे गए कानूनी पत्र में महुआ का दावा है कि पहले भी कई बार संसद में निशिकांत से उनकी झड़प हो चुकी है। 2021 में निशिकांत ने महुआ के संसदीय पद को बर्खास्त करने की मांग उठाई थी। टीएमसी सांसद के वकील ने दावा किया कि इसके पीछे कारण यह था कि महुआ ने लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निशिकांत की ओर से प्रस्तुत हलफनामे में उनकी उल्लिखित शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया था।

यह भी पढ़ें: Mahua Moitra: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला, केंद्रीय मंत्री बोले- यह चौंकाने वाला और शर्मनाक है

करीबी दोस्त हैं देहाद्रई और महुआ

कानूनी पत्र के अनुसार, देहाद्रई और महुआ करीबी दोस्त हैं। कई वर्षों की घनिष्ठता कुछ दिन पहले निजी कारणों से टूट गई। तभी से देहाद्रई महुआ के खिलाफ हो गए हैं। वह बार-बार महुआ को धमकी देते हैं और घिनौने, गंदे व अश्लील मैसेज भेजते रहते हैं।

बंगले में जानकारी के बिना घुसे देहाद्रई

पत्र में आरोप है कि देहाद्रई दिल्ली में महुआ के बंगले में उनकी जानकारी के बिना घुस गए और कई निजी सामान चुरा लिए। इतना ही नहीं, देहाद्रई ने कथित तौर पर महुआ के पालतू कुत्ते को भी ले लिया। हालांकि, बाद में इसे महुआ को वापस कर दिया। 25 मार्च और 23 सितंबर को महुआ की ओर से दिल्ली के बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन में दो शिकायतें दर्ज की गईं, क्योंकि देहाद्रई बार-बार बिना बताए महुआ के घर में प्रवेश करते थे।

देहाद्रई ने महुआ से की सुलह करने की कोशिश

यह भी आरोप है कि बाद में देहाद्रई ने महुआ से सुलह करने की कोशिश की। इसके बाद चार अक्टूबर को महुआ ने बाराखंभा थाने को पत्र लिखकर दो पुरानी शिकायतें वापस लेने की जानकारी दी। तृणमूल सांसद के वकील ने आरोप लगाया कि शिकायत वापस लेने के बाद भी देहाद्रई महुआ के बारे में तरह-तरह की बातें दोहराते रहे। इसके बाद दावा किया जा रहा है कि देहाद्रई ने पिछले शनिवार को सीबीआइ को पत्र लिखकर कई झूठे आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें: पैसे लेकर सदन में सवाल पूछती थीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, BJP सांसद के आरोप के बाद अब खतरे में सदस्यता

महुआ की तस्वीरें इंटरनेट पर हुईं वायरल

पिछले दिनों महुआ की कुछ तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थीं। कानूनी पत्र में भी उस प्रसंग का उल्लेख है। महुआ ने दावा किया है कि वह अपने दोस्त वकील एएस नाडकर्णी के जन्मदिन के रात्रिभोज में शामिल हुई थीं। वहां ली गई उनकी कुछ निजी तस्वीरें पिछले शनिवार को भाजपा सदस्यों ने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट की थीं।

'तस्वीरों को जनता के सामने लाने निशिकांत भी शामिल'

महुआ ने दावा किया कि उस तस्वीर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ वकील देहाद्रई भी थे। हालांकि, देहाद्रई ने खुद को प्रकाशित तस्वीर से बाहर रखा। महुआ ने दावा किया कि इन तस्वीरों को जनता के सामने लाने में भाजपा सांसद निशिकांत भी शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।